Budget Friendly Cars With Premium Look: भारत में मिडिल क्लास लोगों के लिए लग्जरी कार खरीदना बजट के बाहर हो जाता है. ऐसे में उन लोगों को ऐसी कार की तलाश रहती है जो कि कम कीमत में प्रीमियम लुक देने वाली हो. लोगों को वो कारें पसंद आती हैं, जोकि कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं. अगर आप हमसे कहें कि मार्केट में ऐसी कारें मौजूद हैं जो कम कीमत में लग्जरी लुक के साथ ही ज्यादा माइलेज भी देंगी तो कैसा रहेगा?
Maruti Suzuki Baleno
पहली कार मारुति सुजुकी बलेनो है. यह कार आपको आरामदायक सीट के साथ एक लग्जरी लुक भी देती है. मारुति बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले लगा है. इस गाड़ी में 22.86 सेंटीमीटर का HD स्मार्टप्ले प्रो प्लस का फीचर भी दिया गया है. इसके साथ ही गाड़ी को सही तरीके से पार्क करने के लिए 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए गाड़ी में 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
ये कार सात कलर वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है.मारुति बलेनो के डेल्टा सीएनजी मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 8.40 लाख रुपये है. वहीं मारुति बलेनो के जेटा सीएनजी की एक्स-शोरूम प्राइस 9.33 लाख रुपये है.
Hyundai Creta
हुंडई ने साल 2024 की शुरुआत में जनवरी महीने में ही इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस कार में 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.
रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होकर 24.37 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार नेक्सन आपको बेहद प्रीमियम लुक देती है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 120 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क प्रॉड्यूस करता है.
इसमें 10.25 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 15.80 लाख रुपये तक जाती है.
Honda Elevate
दूसरी कार होंडा एलिवेट है जोकि 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 119bhp पॉवर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ये एसयूवी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, टू-टोन डायमंड-कट 17-इंच अलॉय व्हील, 7-इंच एचडी फुल-कलर टीएफटी क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और होंडा सेंसिंग सूट जैसे फीचर्स के साथ आती है.
कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 91 हजार रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको आरामदायक सीट के साथ ही प्रीमियम लुक देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
MG Astor में भी मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, जानें क्या हो गई अब इस कार की कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI