8th Generation BMW 5 Series: बीएमडब्ल्यू ने अपनी सभी नई 5 सीरीज सेडान की डिटेल्स और तस्वीरों का पहला सेट जारी कर दिया है. बीएमडब्ल्यू की नई 5 सीरीज़ में अब एक ऑल-इलेक्ट्रिक i5 लाइन-अप भी है, जो नई 7 सीरीज़ फ्लैगशिप सेडान के i7 से मिलती जुलती है. नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लाइन-अप में ऑल-इलेक्ट्रिक i5 के अलावा पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल हैं. 


डिजाइन


नई 5 सीरीज़ G60 की स्टाइलिंग को पिछले जनरेशन से काफी विकसित नजर आ रही है. नई 5 सीरीज़ अपने पुराने मॉडल्स की तरह पारंपरिक दिखती है, इसमें बड़े ग्रिल या आउटलैंडिश स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन को हटा दिया गया है लेकिन इसके स्टाइल के जरिए इसे  बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ के रूप में पहचाना जा सकता है. यह काफी एडवांस दिखता है. इसमें 7 सीरीज की तरह फ्लश-फिट डोर हैंडल, ब्लैक्ड-आउट इंसर्ट और स्लीक टेल-लाइट के साथ दोनों सिरों पर स्पोर्टियर बंपर दिए गए हैं.


डाइमेंशन


नई 5 सीरीज अपने पुराने मॉडल की तुलना में 85 मिमी लंबी, 33 मिमी चौड़ी और लगभग 35 मिमी ऊंची और व्हीलबेस 20 मिमी लंबा है. जिससे इसमें पिछले सीट का लेगरूम बड़ा मिल सकता है. इसमें 0.23 का ड्रैग कॉफिशिएंट मिलता है.


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज G60 इंटीरियर


नई 5 सीरीज में नया ट्विन-स्क्रीन कॉकपिट दिया गया है, जैसा अपडेटेड 3 सीरीज, एम2 और नए 7 सीरीज सहित अन्य नए बीएमडब्ल्यू में देखा जाता है. इसमें नया iDrive 8.5 सिस्टम मिलता है. इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट ड्यूटी के लिए 14.9 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है.


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जी60 ग्लोबल प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन


नई 5 सीरीज़ बीएमडब्ल्यू में क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म दिया गया है. इसमें आईसीई या इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन मिल सकता है. 5 सीरीज ग्लोबल लाइन-अप में 520i, 520d और 520d xDrive मॉडल शामिल हैं. बाद में इसमें 530e और 550e xDrive प्लग-इन हाइब्रिड को भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, भविष्य में इसमें 6-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है. 


एंट्री-लेवल 520i में 2.0-लीटर टर्बो चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा, 520d में 2.0-लीटर डीजल इंजन, 530e में प्लग-इन हाइब्रिड 2.0-लीटर इंजन और xDrive के साथ अधिक पॉवरफुल 550e प्लग-इन हाइब्रिड 3.0-लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर इंजन मिलेगा. 


कब होगी लॉन्च


उम्मीद है कि 8th-जनरेशन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी अगले साल किसी समय भारत में लॉन्च हो सकती है. इस कार का मुकाबला मर्सडीज बेंज ई-क्लास सेडान से होगा. जिसमें एक 2.0L और एक 3.0L इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा तैयार कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, KUV 100 को करेगी रिप्लेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI