BMW M 1000 XR: बीएमडब्ल्यू की नई बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. BMW M 1000 XR दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई है. बीएडब्ल्यू के M मॉडल में ये तीसरी बाइक है. इससे पहले M 1000 RR और M 1000 R भारतीय बाजार में पेश हुई थी. अब M 1000 XR इंडियन मार्केट में आ गई है. बीएमडब्ल्यू की ये बाइक सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल होने का दावा करती है. इस बाइक का इंजन भी काफी पावरफुल बनाया गया है.


बीएमडब्ल्यू M 1000 XR का डिजाइन


बीएमडब्ल्यू M 1000 XR, S 1000 XR बाइक की याद दिलाती है. बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस नई बाइक के स्टाइल को sportier बनाया है. इस बाइक में M winglets का प्रयोग किया गया है, जिससे इसकी हाई-स्पीड स्टेबिलिटी को और भी इंप्रूव किया गया है. BMW की इस बाइक में स्मोक्ड विंडस्क्रीन, स्पिलिट हेडलाइट्स, डे-टाइम रनिंग लाइट्स को भी एसेंबल किया गया है. दो नई पेंट स्कीम और बार-एंड मिरर्स के साथ ये बाइक आई है. न्यू पेंट स्कीम में ब्लैक स्टॉर्म मैटलिक और लाइट व्हाइट कलर शामिल है.


बीएमडब्ल्यू के इस M मॉडल में कार्बन फाइबर के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बाइक के पहिए, इंटीग्रेटेड चेन गार्ड के साथ रियर व्हील कवर, साइड पैनल्स, एक फ्रंट व्हील कवर, इग्नीशन कवर, इनर कवर जैसे कंपोनेंट्स शामिल हैं. इस बाइक के वजन की बात करें, तो 223 किलोग्राम के वजन की ये बाइक है.


BMW M 1000 XR का पावरट्रेन


BMW M 1000 XR में 999 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 12,750 rpm पर 201 PS की पावर मिलती है और 11,000 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के इंजन के साथ, 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है. ये बाइक केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और 7.4 सेकंड में ही ये बाइक 200 kmph की स्पीड भी हासिल कर सकती है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 280 kmph है.


नई बाइक के फीचर्स और कीमत


BMW M 1000 XR में बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर लगा है. न्यू जेनेरेशन ट्रैक्शन कंट्रोल, TPMS, व्हीली कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, एडेप्टिव हेडलाइट्स, शिफ्ट असिस्टेंट प्रो, पिट लेन लिमिटर, लॉन्च कंट्रोल, ABS, स्लाइड कंट्रोल, USB चार्जिंग सॉकेट, ऑटोमेटिक हिल स्टार्ट कंट्रोल और डायनेमिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


बीएमडब्ल्यू की इस शानदार बाइक की कीमत काफी धमाकेदार है. इस बाइक को रेसिंग ट्रैक पर जमकर दौड़ाया जा सकता है. बीएमडब्ल्यू ने इस नई मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 45 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


TVS iQube: टीवीएस ने किया iQube लाइन-अप को अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI