BMW X3 New Variant: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत के लिए अपनी 2023 बीएमडब्ल्यू एक्स3 एसयूवी के दो नए डीजल वेरिएंट- एक्स3 एक्सड्राइव20डी एक्सलाइन और एक्स3 एक्सड्राइव20डी एम को लॉन्च कर दिया है यह दोनों ही वेरिएंट डीजल इंजन के साथ देश में ही तैयार किए गए हैं. इस मॉडल के xDrive20d xLine की एक्स शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपये और रखी गई है. xDrive20d M Sport वेरिएंट की कीमत 69.90 लाख रुपये रखी गई है. 


4 रंगों में है उपलब्ध


नई BMW X3 डीजल मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर जैसे 4 मैटेलिक कलर्स में उपलब्ध है. साथ ही इसमें दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शन कैनबरा बेज और कालाके साथ कॉन्यैक शामिल हैं. 


डिजाइन


नई BMW X3 xLine के लुक की बात करें तो इसमें सिग्नेचर किडनी ग्रिल, एक एलईडी हेडलाइट सेट-अप, और बूट तक फैली हुई रीडिजाइंड टेल-लाइट्स के साथ स्पोर्टियर फ्रंट और रियर बंपर, रूफ रेल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश और इंटीरियर में एम ब्रांडिंग दी गई है. वहीं xLine वेरिएंट में एल्युमिनियम-फिनिश्ड रूफ रेल्स हैं, 19-इंच के बाइकलर स्टाइल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जबकि एम स्पोर्ट में वाई-स्पोक स्टाइल अलॉय व्हील्स मिलते हैं. 


फीचर्स


BMW X3 में Harman-Kardon साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और बीएमडब्ल्यू आई ड्राइव के सपोर्ट वाला 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. एम स्पोर्ट वेरिएंट में हेड-अप डिस्प्ले, 3डी व्यू सराउंड कैमरा और जेस्चर कंट्रोल जैसे अधिक फीचर्स मिलते हैं. एम स्पोर्ट में एल्युमिनियम और पर्ल क्रोम इंटीरियर दिया गया है. 


पावरट्रेन


नई BMW X3 में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 190bhp की पावर और 1,750-2,500 rpm पर 400Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे है. यह कार केवल 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ऑल व्हील ड्राइव के साथ इस पावरट्रेन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. एक्सलाइन वेरिएंट में डायनेमिक डैम्पर कंट्रोल नहीं मिलता है, जो कि एक्स3 के एम स्पोर्ट वेरिएंट में देखने को मिलता है. 


ऑडी क्यू 5 से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 5 से होता है, जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ एक 2.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 245.59 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 60.50 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- लैंबोर्गिनी ने पेश किया एवेंटाडोर का सक्सेसर, हाईब्रिड पावरट्रेन से है लैस, 350 किमी/घंटे की है टॉप स्पीड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI