BMW Z4 M40i Two-Seater Car: बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी लंबे समय से इंतजार कराने वाली गाड़ी बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई लॉन्च कर दी. कंपनी की ये ओपन-टॉप टू-सीटर रोडस्टर कार को जून से पूरे देश में उपलब्ध करा दिया जायेगा. ये कार सीबीयू (Completely Built Unit) रुट के जरिये लायी जाएगी.


बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई कीमत


बीएमडब्ल्यू अपनी इस कार की बिक्री 89.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करेगी. कंपनी अपनी इस कार पर 2 साल तक की वारंटी दे रही है. इस कार को 7 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. जिसमें स्काईस्क्रेपर ग्रे और पोर्टिमाओ ब्लू शामिल है. 


बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई इंजन


इस लग्जरी कार में 3.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसके इंजन को 8-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये कार महज 4.5 सेकण्ड्स में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार में तीन ड्राइविंग मोड- इकोप्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट भी दिए गए हैं. 


बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई डिजाइन


इसके डिजाइन की बात करें तो, इसे कंटेम्प्रेरी ओपन-टॉप डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें तिरछी डिजाइन वाली नई ग्रिल, फ्लैंक्स के ऊपर एलईडी हेडलैंप्स, एल आकर की एलईडी टेल लैम्प्स, व्हील आर्च तक फैला हुआ लंबा बोनट और 19 इंच के अलॉय व्हील मौजूद हैं. इस कार का फेब्रिक सॉफ्ट टॉप ऑपरेट होने में केवल 10 सेकंड का समय लगता है.


बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई सेफ्टी फीचर्स


इस कार में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें फ्रंट और साइड दोनों एयरबैग दिए गए हैं. जोकि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए हैं. इसके अलावा ब्रेक असिस्ट फीचर के साथ एबीएएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर भी मौजूद है.


बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई केबिन फीचर्स


इस लग्जरी कार के केबिन फीचर्स में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जीपीएस और 3D मैप्स के साथ हाई रेजोल्यूशन वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले, टच कंट्रोलर, ऐपल कार प्ले फीचर और ड्राइवर असिस्टिंग फीचर्स (पार्किंग और ड्राइविंग असिस्टेंस) मौजूद हैं.


इनसे होगा मुकाबला


बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में पोर्शे केमन और बॉक्सटेर जैसी गाड़ियां हैं.


यह भी पढ़ें- Most Affordable SUV: सनरूफ फीचर के साथ, सबसे किफायती कीमत पर पेश की जा सकती है हुंडई एक्सटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI