Helmet give Cooling in Summer Season: भारत में मोटरसाइकिल पर घूमने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं इस गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में बाइक चलाना काफी कठिन काम है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक चलाने वालों को हेलमेट लगाना भी जरूरी है. लेकिन हेलमेट की वजह से गर्मियों में बाइकर्स को और भी ज्यादा गर्मी लगती है. हालांकि टू-व्हीलर्स चलाने वालों की इस बड़ी समस्या का समाधान आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इससे भयंकर गर्मी में भी बाइक या स्कूटर चलाने वालों को वही हेलमेट राहत देगा, जो उनकी परेशानी की वजह बन जाता है.


गर्मी में ये हेलमेट रखेगा कूल-कूल


बेंगलुरू की स्टार्ट-अप कंपनी ब्लूआर्मर (Bluarmor) ऐसे हेलमेट डिवाइस तैयार करती है, जो कि आपको गर्मी में टू-व्हीलर चलाते वक्त राहत देंगे. इस हेलमेट डिवाइस को कंपनी ने ब्लूस्नैप (BluSnap) नाम दिया है, जो कि एक हेलमेट कूलर की तरह है. इस ब्लूस्नैप को आप अपने फुल फेस हेलमेट में जोड़ सकते हैं. इसे हेलमेट में लगाने और निकालने में केवल 5 से 10 सेकंड का समय लग सकता है.




ब्लूस्नैप से मिलेगी गर्मी में ठंडक


गर्मी के मौसम में अगर टेंप्रेचर की बात करें, तो मई-जून के महीने में ये 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में टू-व्हीलर पर लंबी दूरी तय करना या शहरों के ट्रैफिक में फंसना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित होता है. इसके लिए लोग अपने हेलमेट में ब्लूस्नैप को जोड़कर गर्मी के मौसम में ठंडक पा सकते हैं.


BluSnap के फीचर्स


ब्लूआर्मर का ये हेलमेट केवल कूलर का ही काम नहीं करता, बल्कि हवा को साफ करने का भी काम करता है, जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल से भी राइडर को राहत मिलती है. इसके एयर फिल्टर को 3 से 6 महीनों के अंतराल के बाद बदलने की जरूरत होती है. इसे बदलना इस बात पर निर्भर करता है कि एयर फिल्टर कितना गंदा हुआ है. भारत के मेट्रो शहरों में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए हेलमेट में ये एयर फिल्टर का फीचर लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है. हेलमेट में जुड़ने वाले इस BluSnap डिवाइस की कीमत 14,322 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Kia लेकर आ रही पहला Pick-Up Truck, अगले साल 2025 में होगी लॉन्चिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI