देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया ने Lamborghini कंपनी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, हाल ही में बेंगलुरु की सड़कों पर एक Lamborghini Aventador कार में आग लग गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और इसके बाद उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने एक बार फिर Lamborghini ब्रांड पर सवाल उठाए हैं.
- गौतम सिंघानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Aventador में लगी आग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक और दिन, एक और लेम्बोर्गिनी आग की लपटों में. अब यह 'दुर्लभ घटना' नहीं रही. यह एक पैटर्न है. Lamborghini चुप क्यों है?" उन्होंने सवाल किया कि क्या इन कारों को भारत में बेचा जाना चाहिए, जब इनकी सेफ्टी ही भरोसेमंद नहीं है.
पहले भी कर चुके हैं आलोचना
- गौतम सिंघानिया Lamborghini की तकनीकी समस्याओं को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने Huracan, Revuelto, और Aventador जैसी कारों में तकनीकी खामियों की बात की है. हाल ही में उन्होंने Revuelto की टेस्ट ड्राइव के दौरान आई इलेक्ट्रिक समस्या का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कार बीच रोड पर रुक गई थी.
बेंगलुरु की घटना
- बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में चलती Aventador में आग लग गई थी, वह कार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संजीव संजू (Namma Mane Maga Sanju) की थी. इन्फ्लुएंसर ने बताया कि आग पेट्रोल लीक के कारण लगी थी और यह कोई बड़ा हादसा नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि जब आग लगी, तो ज़्यादातर लोग सिर्फ वीडियो बना रहे थे, मदद करने वाले सिर्फ दो लोग – एक ऑटो ड्राइवर और एक कैब ड्राइवर थे.
- हालांकि राहत की बात ये है कि उस वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन कार पूरी तरह जल गई. इस हादसे के बाद सिंघानिया ने Lamborghini के इंडिया डिवीजन को टैग करते हुए पूछा कि इतनी महंगी और लग्जरी कार में ऐसा हादसा कैसे हो सकता है?
यह भी पढ़ें:- Tata से लेकर Mahindra तक, इस फेस्टिव सीजन भारत में लॉन्च होंगी ये नई गाड़ियां, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI