देश की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अभी कुछ ही दिन पहले टाटा कर्व ईवी से पर्दा उठाया था और अब कंपनी ने शुक्रवार को अपनी Avinya ईवी को पेश किया है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह आने वाले 24 महीनों में टाटा कर्व को लॉन्च करेगी और फिर 2025 तक Avinya ईवी को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करेगी. यह न्यू प्योर ईवी थर्ड जनरेशन आर्किटेक्चर पर बेस्ड है.
Tata Avinya के फीचर्सइस नई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट का लुक बहुत स्टाइलिश है. यह स्टाइल ही इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है. इस कार में यूनिक T लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर्स और साथ ही 360 डिग्री पर घूमने वाली सीटें दी गई हैं. इस कार में लगी सभी लाइटें पूरी तरह से एलईडी होंगी. वहीं इस कार में बड़ा इंटीरियर स्पेस मिल जाएगा.
500 किमी से ज्यादा की मिलेगी रेंजआपको बता दें कि Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है. कंपनी ने Avinya में बड़ा बैटरी पैक भी दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जिससे पूरी गाड़ी 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी. इसमें ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाने की संभावना है, यह दोनों मोटर्स एक एक्सेल को पॉवर देंगे जिससे कार की चारों पहियों को पवार मिलेगा.
कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को क्वाड मोटर सेटअप के साथ भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार का नाम संस्कृत भाषा के शब्द अविन्य से लिया है, संस्कृत में इसका मतलब अविष्कार (इनोवेशन) होता है. कंपनी की ओर से बताया गया कि इस नाम में इन (IN) भी है जो इंडिया को रिप्रजेंटे करता है.
आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट कार में जो फीचर्स या जो डिजाइन दिखाए जाते हैं, वह जरूरी नहीं है कि प्रोडक्शन मॉडल में भी बिल्कुल वैसे ही हों. कॉन्सेप्ट कार से लेकर प्रोडक्शन मॉडल तक, कई प्रक्रियाएं होती हैं, जिनमें फीचर्स और डिजाइन आदि में कई बार काफी हद तक बदलाव देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI