Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड, अपने लगातार बढ़ते पोर्टफोलियो का और विस्तार करने के लिए कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने वाली है. कंपनी का लेटेस्ट लॉन्च शॉटगन 650 था और 650cc पोर्टफोलियो में क्लासिक 650 और स्क्रैम 650 को शामिल करने करने के साथ इसे और विस्तार दिया जाएगा, क्योंकि हाल ही में दोनों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.


टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 और क्लासिक 650


रॉयल एनफील्ड के प्रति वर्ष लॉन्च की जाने वाली चार मोटरसाइकिलों की स्ट्रेटजी में पहला प्रोडक्ट; शॉटगन 650 लॉन्च हो चुका है. 2024 में तीन और मोटरसाइकिलें लॉन्च होनी हैं और इन तीन में से एक स्क्रैम 450 होने की संभावना है, जो नई हिमालयन 450 का एक स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन है. अन्य दो लॉन्च में 350cc और 650cc दोनों मॉडल शामिल हो सकते हैं. 


650cc सेगमेंट में आने वाली मोटरसाइकिलें, क्लासिक 650 और स्क्रैम 650 हैं, जिनकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. हालिया जासूसी शॉट्स में अपकमिंग क्लासिक 650 और स्क्रैम 650 को एक ही फ्रेम में चेन्नई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है.


डिजाइन


डिजाइन की बात करें तो क्लासिक 650 काफी हद तक क्लासिक 350 जैसी दिखती है. जबकि, स्क्रैम 650, इंटरसेप्टर 650 जैसा दिखता है. लॉन्च होने पर, स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नाम दिया जा सकता है. 


हार्डवेयर


स्क्रैम 650, सबसे फीचर-लोडेड और सबसे हल्का रॉयल एनफील्ड 650 मॉडल है. इसका मुख्य फ्रेम इंटरसेप्टर 650, क्लासिक 650 और सुपर मेटियर 650 से काफी समान है. हालांकि इसमें क्लासिक 650 के मुकाबले अधिक प्रीमियम हार्डवेयर हैं.


इंजन


स्क्रैम 650 में सिंपल टेल के साथ सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट और नॉबी टायर मिलते हैं, जबकि क्लासिक 650 की बात करें तो यह ज्यादा रॉयल दिखती है. दोनों मोटरसाइकिलें समान 648cc पैरेलल ट्विन इंजन से लैस हैं, जो लगभग 47 bhp पीक पावर और 52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, इन्हें 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें -


बाजाज ने लॉन्च की नई पल्सर NS160 और पल्सर NS200, ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ मिलती हैं कई खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI