नाइंटी वन साइकिल ने भारत में केटीएम ब्रांड की नई साइकिल शिकागो डिस्क 271 लॉन्च कर दी है. यह साइकिल केटीएम और नाइंटी वन साइकिल की साझेदारी के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है. इसकी कीमत 62999 रुपये रखी गई है. यह नवीनतम पेशकश पहले से ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है. इसे ऑनलाइन और कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

केटीएम शिकागो 271, केटीएम एमटीबी (माउंटेन बाइक) पोर्टफोलियो में एक लोकप्रिय साइकिल है और यह दावा किया जाता है कि यह उबड़-खाबड़ इलाकों में शानदार सवारी का अनुभव प्रदान करता है. यह डगमगाती नहीं है. इसमें मजबूत और टिकाऊ टीएल ड्यूरेबल रिम्स दिए गए हैं. यह तीन फ्रेम साइज में उपलब्ध है और इसका वजन लगभग 15 किलो है.

नाइंटी वन के सह-संस्थापक और सीईओ सचिन चोपड़ा ने कहा कि साइकिलिंग का मार्केट भारत में तेजी से विकसित हो रहा है. यहां बच्चे से लेकर बड़े तक लगभग सभी आयु के लोग अपनी फिटनेस और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए साइकिल का उपयोग कर रहे हैं. वहीं युवाओं में भी इसका खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. 

सचिन चोपड़ा ने बताया कि नाइनटी वन का लक्ष्य लोगों को अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडेक्ट देना है. उन्होंने आगे कहा कि हमें भरोसा है कि शिकागो डिस्क 271 भारत में एक बेंचमार्क स्थापित करेगी. इस साइकिल में लोगों को सुविधा, सुरक्षा और आराम भी मिलेगा.

नाइंटी वन के को-फाउंडर और डिजिटल के प्रमुख विशाल चोपड़ा ने कहा कि नाइंटी वन में हमने केटीएम बाइक के लिए सहज वितरण इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. इससे बाजार में ग्राहकों की मांग को पूरा किया जा सकेगा. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ग्राहक इन साइकिलों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI