How To Avoid Cold During Bike Ride In Winters: अगर आपको बाइक चलाना पसंद है और बाइक का इस्तेमाल करते हैं, तो आप यह अच्छे से समझते होंगे कि सर्दियों में ठंड के कारण बाइक चलाना कितना मुश्किल होता है. सर्दियों के मौसम में बाइक चलाते वक्त ठंडी हवा जब शरीर को छूती है तो राइडर खुद को जमा हुआ महसूस करने लगता है. ऐसे में या तो आप बाइक चलाना बंद कर दें या इसका कोई विकल्प तलाशें और या फिर कोई ऐसा तरीका तलाशें जिससे आपको ठंड का अहसास कम हो. 


ठंड से बचने का Free जुगाड़
हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप बाइक चलाते वक्त लगने वाली ठंड और ठंडी हवा के प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं. इसमें एक खास बात यह भी है कि इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. यह एक ऐसा जुगाड़ होने वाला है, जो आपको मोटरसाइकिल चलाते वक्त ठंड से तो बचाएगा ही, साथ ही आपकी जेब पर भी कोई असर नहीं डालेगा. आप फ्री में ठंड से बचने का जुगाड़ कर सकते हैं.


बाइक चलाते वक्त ठंड से कैसे बचें?
जाहिर है कि जब आप सर्दियों में बाइक चलाते है तो ठंड से बचाव के लिए कम से कम एक जैकेट तो जरूर ही पहनते हैं. लेकिन, अगर आपकी जैकेट ऐसे स्टफ की है, जिसमें से हवा पार होती है और आपके शरीर को छूती है तो आपको उस हवा को रोकने का इंतजाम करना है क्योंकि, बाइक चलाते वक्त ज्यादा ठंड लगने का बड़ा कारण हवा ही होती है और ठंड से बचने के लिए सबसे पहले आपको इसे ही रोकने की जरूरत होती है. 


न्यूज पेपर का करें इस्तेमाल
हवा रोकने के लिए आप न्यूज पेपर का इस्तेमाल करते हैं. इसे आप अपनी जैकेट के अंदर आगे की तरफ लगाएं, यह हवा को पार नहीं होने देता. इससे हवा आपके शरीर को नहीं छू पाएगी और आपको ठंड कम महसूस होगी. लेकिन, अब आप कहेंगे कि यह फ्री कैसे हुआ? क्योंकि न्यूज पेपर भी 2-5 रुपयों का तो आती ही है. दरअसल, आप घर में पहले से रखे न्यूज पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको नया न्यूज पेपर खरीदने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI