त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से पहले ही ऑटो सेक्टर में उछाल दिखना शुरू हो गया है. इस बात का अंदाज़ा कंपनियों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी  बजाज ऑटो ने अपनी सेल्स रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा है कि अगस्त महीने में कंपनी ने पिछले साल कि तुलना में इस साल 48% बढ़ोत्तरी के साथ 2,33,838 मोटर साइकिल बेचीं जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,57,971 मोटर साइकिल की सेल की थी.  बजाज ऑटो कंपनी को बढ़त दिलाने वाली बाइक्स में बजाज पल्सर, डोमिनार और प्लेटिना कि महत्वपूर्ण भूमिका है.

बजाज पल्सर

बजाज पल्सर अपने शुरूआती समय से ही लोगों कि पसंद बनी हुई है इसकी बजह है इसका स्पोर्टी लुक, इसीलिए इसके पसंद करने वालो में सबसे ज्यादा युवा हैं.

बजाज डोमिनार

बजाज डोमिनार स्पोर्टी होने के कारन लोगों का ध्यान अपनी और खींचने के साथ-साथ लम्बी राइड के लिए बहुत ही आरामदायक है और इसकी यही बात लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बनाती है.

बजाज प्लेटिना

बजाज प्लेटिना का इतना लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी और खास वजह है इसका माइलेज जोकि रूरल एरियाज की सबसे बड़ी डिमांड है और ये डिमांड तब और बड़ जाती है जब पेट्रोल की कीमतें इतनी ऊंचाई पर हों.

वहीँ अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय मार्किट की तो इसमें कंपनी को पिछले साल की तुलना में इस साल नुक्सान का सामना करना पड़ा पिछले साल कम्पनी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में  1,80,339 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था वहीँ इस साल बजाज ऑटो ने 32% की गिरावट के साथ 1,21,787 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट किये हालाँकि पिछले महीने कम्पनी ने 3,55,625 मोटा साइकिल का निर्यात किया जो पिछले साल अगस्त माह के मुकाबले 5% अधिक है,  पिछले साल कंपनी ने 3,38,310 मोटर साइकिल का निर्यात किया था.

वहीँ अगर बजाज कंपनी के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री की बात करें तो  घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों में ही बजाज कम्पनी को 31% का फायदा हुआ है साल 2022 में कंपनी ने घरेलू और अंतराष्ट्रीय दोनों स्तर पर 45,970 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल बजाज ऑटो ने 34960 यूनिट्स कि बिक्री की थी.

इसे भी पढ़ें-

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी निकालने वाली है बम्पर नौकरियां

BYD e6 ELECTRIC MPV लॉन्च, एक बार चार्ज पर चलेगी 520 किलो-मीटर, टॉप स्पीड 130 KM


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI