भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए लोगों का झुकाव अब सामान्य पेट्रोल बाइक की बजाय इलेक्ट्रिक बाइक की ओर दिख रहा है. यही वजह है कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस तेजी से फल-फूल रहा है. यहां पर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहेंगे कि जहां आज हमारे पास ढेर सारे स्कूटर मौजूद हैं, वहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की संख्या काफी सीमित है. इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि Revolt RV400 भारत में अगस्त 2019 में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल थी. वहीं, इसके बाद जनवरी 2022 में Tork Kratos लॉन्च हुई थी, और हाल ही में अभी ओबेन रोर भी लॉन्च हुई है.
Revolt RV400RV400 में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर दी गई है. स्कूटर में 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है. कंपनी के अनुसार, इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. Revolt का कहना है कि, इसकी लीथियम-आयन बैटरी को 4.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Revolt RV400 की रेंज लगभग 150 किमी की है. इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों की ईवी पॉलिसी के हिसाब से इस पर सब्सिडी भी उपलब्ध है.
Oben Rorrओबेन ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. वहीं इसकी डिलवरी जुलाई से शुरू हो सकेगी. इस बाइक में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जहां बाइक की स्पीड, बैटरी चार्ज स्थिति, राइडिंग रेंज समेत कई जानकारी मिलती हैं. वहीं, 2 घंटे में इसकी बैट्री फुल चार्ज हो सकती है. अगर हम इसकी रेंज की बात करें तो 150 किमी प्रति चार्ज है.
Tork KratosTork Kratos R में 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो 9.0 Kw की पावर और 38 Nm का टॉर्क पैदा करती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 180 की रेंज दे सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI