Upcoming Ather Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी 6 जनवरी को अपने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने जा रही है, जिसका नाम '450 एपेक्स' है. जिसकी जानकारी कम्पनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है. 


बुकिंग हो चुकी है स्टार्ट 


कंपनी की तरफ से जारी किये टीजर में इसके बॉडी पैनल को ट्रांसपेरेंट रूप में देखा जा सकता है. वहीं इसकी बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है, जिसके लिए ग्राहक 2,500 रुपए के अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं. हालंकि इसकी डिलीवरी मार्च 2024 के आसपास किये जाने की संभावना है. 






ऐसी होगी डिजाइन 


कंपनी की तरफ से जारी किये टीजर से इसकी डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. जोकि इसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X की तरह ही हो सकती है. वहीं लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो से हो सकती है. 


किफयती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो चुका है लॉन्च


कंपनी ने पिछली साल घरेलू बाजार में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की लॉन्चिंग की थी. वहीं अब कंपनी का फोकस अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में बढ़ोतरी करने पर है. 


बॉडी पैनल होगा ट्रांसपेरेंट 


कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गयी फोटो के मुताबिक, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड पैनल ट्रांसपेरेंट दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अभी इसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है. 


हो सकता है सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर 


एथर के इस स्कूटर के लिए कयास लगाए जा रहे हैं, कि ये कंपनी का सबसे तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है. 


यह भी पढ़ें- Xiaomi Elelctric Car: मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से हटाया पर्दा, टॉप ऑटोमेकर बनने का देख रही सपना!


Traffic Challan Payment: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालान भरने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, UPI कर देगा आपका ये काम!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI