नई दिल्ली: एंट्री लेवल कारों का जलवा भारत में अभी बरकरार है. मिडिल क्लास ग्राहकों के लिए यह सेगमेंट अभी भी काफी उपयोगी साबित होता है. इस सेगमेंट में इस समय मारुति सुजुकी सबसे टॉप पर है,जबकि  Renault और Datsun जैसे ब्रांड्स भी कई काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. यदि आपका बजट 3 लाख रुपये के आस-पास है तो यहां हम आपको दो  एंट्री लेवल कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

Maruti Suzuki ALTO

Alto अपने सेगमेंट में सबसे सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है. कम कीमत और लो मेंटेनन्स कॉस्ट की वजह से यह मिडिल-क्लास फैमिली की सबसे पसंदीदा कार भी है. इंजन की बात करें तो ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 35.3 kW की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन से लैस है. कार में BS6 इंजन लगा है जोकि किफायती होने के साथ-साथ शानदार परफॉरमेंस करता है. एक लीटर में यह कार 22.05 किलोमीटर की माइलेज देता है.

सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है. खराब रास्तों के लिए कार के फ्रंट में मैरफर्शन स्ट्रीट सस्पेंशन और रियर में 3-लिंक रिगिड एक्स्ले ससपेंशन लगे हैं. इसके फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. Alto की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू देती है.

Renault Kwid

Kwid अपने स्पोर्टी डिजाइन और बढ़िया स्पेस की वजह से काफी पसंद की जाती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है. हाल ही में कंपनी ने इसे नये डिजाइन के साथ बाजार में उतारा है. Kwid का कैबिन फ्रेश और बढ़िया लगता है इसमें कई अच्छे फीचर्स हैं.

इंजन की बात करें तो इस कार में 796cc का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48hp की पावर और 69Nm का टॉर्क पैदा करता है. सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे खास फीचर्स देखने को मिलते हैं. एक लीटर में यह कार 25 किलोमीटर की माइलेज देती है.

यह भी पढ़ें 

Hyundai Santro से मुकाबला करने Maruti S-Presso CNG जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन हुआ शुरू

 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI