Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ रहा है. इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब प्रचलित हैं. ऐसे में यदि आप भी एक अधिक रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में, तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.
ग्रेवटन क्वांटा
यह क्वांटा ब्रांड के लाइन-अप में पहला उत्पाद है और इसमें 3kW इन-हाउस-निर्मित BLDC मोटर लगा है जो 180 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें ड्यूल बैटरी पैक से पॉवर मिलती है, जो 25 किमी प्रति घंटे की औसत गति पर लगभग 320 किमी तक की रेंज दे सकती है. अभी के लिए यह स्कूटर केवल तीन शहरों- हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में ही उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ₹99,000 है.
सिंपल एनर्जी सिंपल वन
सिंपल एनर्जी सिंपल वन न केवल सेगमेंट में सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है, बल्कि भारत में सबसे ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है. इसमें 236 किमी की अधिकतम रेंज मिलती है. साथ ही ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. इस स्कूटर की बुकिंग केवल ₹1,497 की टोकन राशि का भुगतान करके की जा सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है.
ओला एस1 प्रो
Ola S1 Pro भारत में सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है. यह ₹1,29,999 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. S1 Pro में 181 किमी की रेंज मिलती है और यह 3.97 kWh के बैटरी पैक पर चलती है. फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके S1 प्रो को केवल 18 मिनट में 75 किमी तक इस्तेमाल करने के लिए चार्ज किया जा सकता है.
हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स
Nyx HX, 62,954 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह स्कूटर कम कीमत में शानदार प्रदर्शन करता है. इसमें 1.53 kWH का पोर्टेबल बैटरी पैक मिलता है और जो लगभग 4-5 घंटे का चार्जिंग समय लेता है. इसकी रेंज 165 किमी और टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है.
ओकिनावा आई-प्रैसे
Okinawa i-Praise बाजार के सबसे पुराने उत्पादों में से एक है और इसमें 3.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है. स्कूटर में 1kW के BLDC मोटर से 2.5kW का पीक पावर आउटपुट मिलता है. यह स्कूटर 139 किमी की रेंज देता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI