Best Mileage Bikes: भारत में बाइक (bike) के शौकीनों के लिए पेट्रोल (petrol) की बढ़ती कीमतें परेशानी का कारण बनती जा रही हैं. भारतीय बाइक राइडर्स को अब कहीं ज्यादा पेट्रोल पर खर्च करना पड़ रहा है. ऐसे में बाइक लवर्स अब ऐसी बाइक को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जो ज्यादा माइलेज दे सके. हम आज आपको सबसे ज्यादा माइलेज (mileage) देने वालीं बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Hero Splendor I-Smart
- हीरो की स्प्लेंडर एक लोकप्रिय बाइक है. इसके कई मॉडल कंपनी ने निकाले हैं जिनमें से एक है Hero Splendor I-Smart.
- इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 68,000 रुपये है.
- इसमें 113 CC का इंजन, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं.
- यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
Bajaj Pulsar 125:
- बजाज कंपनी की पल्सर की गिनती भी देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में होती है.
- Pulsar 125 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 73, 363 रुपये है.
- इस बाइक में 125 CC का इंजन, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर जैसे शानदार फीचर्स दिये गए हैं.
- Pulsar 125 बाइक करीब 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
TVS Star city Plus :
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक भी खासी लोकप्रिय है.
- यह बाइक माइलेज के मामले में काफी पॉपुलर है.
- टीवीएस की इस बाइक में 109 CC का इंजन और 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. यह बाइक करीब 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
- TVS Star city Plus बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 67,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
Maruti Suzuki का अगस्त में 8 फीसदी तक प्रोडक्शन घटा, जानें क्या रही बड़ी वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI