Best Mileage Bikes in Indian Market: इंडियन मार्केट में टू-व्हीलर्स को खूब पसंद किया जाता है. देश में टू व्हीलर सबसे सस्ता, हल्का और भीड़-भाड़ वाली जगह पर तेजी से आपको अपनी जगह पर पहुंचाने वाला साधन है. बाजार में पहले से ही कई ऐसे दोपहिया वाहन मौजूद हैं जोकि जबरदस्त माइलेज देते हैं.
ऐसे में आपको यह चीज कंफ्यूजन में डाल देती है कि कौन-सी बाइक खरीदने में फायदा है. यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
Hero Splendor Plus
लिस्ट में पहला नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक का है. कंपनी इस बाइक को लेकर दावा करती है कि यह बाइक 83.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. कीमत की बात की जाए तो इस बाइक को 78,251 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
TVS Radeon
दूसरी बाइक टीवीएस रेडियन है. कंपनी के मुताबिक, ये बाइक 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. इस बाइक की कीमत 60,925 रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक के माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 64 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है.
Bajaj Platina
तीसरी बाइक बजाज प्लेटिना 100 है. ये बाइक 73.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री 67,808 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
Yamaha Ray ZR 125
चौथे नंबर पर यामाहा रे-जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर है, जो एक लीटर में 71.33 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इसे 83,730 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Bajaj CT 110 X
इस लिस्ट में पांचवा नाम बजाज सीटी 110एक्स बाइक का है. इस बाइक से 70 किलोमीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है और 59,104 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर इसे घर लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 1 लाख रुपये में आपके हाथ में होगी Hyundai i20 की चाबी, यहां जान लीजिए EMI का पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI