Car loan Information:
Calculate Car Loan EMIChristmas 2020: क्रिसमस और नए साल पर मिल रही है बेस्ट कार डील, 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी ये कार
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 07:46 AM (IST)
क्रिसमस और नए साल पर कार खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है. कंपनी इस महीने अपने कई मॉडल्स पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. लेकिन नए साल पर कई कारों की कीमत बढ़ने वाली है. इसलिए देर न करते हुए घर ले आएं अपनी पसंदीदा कार.
अगर आप लंबे समय से कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कार खरीदने के लिए ये आपके लिए सबसे अच्छा समय है. इसके दो कारण हैं. पहला क्रिसमस और नए साल के मौके पर कार कंपनियां दिसंबर में अपनी कई कार पर अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं. दूसरा कारण ये है कि अगले साल यानि 2021 में कई कारों की कीमत बढ़ने वाली है. ऐसे में कार खरीदने के लिए दिसंबर सबसे अच्छा महीना है. आज हम आपको बता रहे हैं दिसंबर में कार खरीदने पर आपको कितने तक का ऑफर दिया जा रहा है. और नए साल में कीमत क्यों बढ़न वाली हैं. मारुति सुजुकी दे रही है ऑफर अगर आप मारुति की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको 31 दिसंबर 2020 तक कई शानदार ऑफर्स मिल जाएंगे. आपको मारुति सुजुकी Alto 800 खरीदने पर 37,000 का डिस्काउंट मिलेगा वहीं मारुति सुजुकी WagonR के MT/CNG वेरियंट और AMT वेरियंट पर आपको 30-30 हजार रुपये का ऑफर मिल रहा है. पेट्रोल वाली Swift पर 37,000 और Dzire के पेट्रोल वर्जन पर आपको 35,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. हां अगर आप इन कारों को साल 2021 में खरीदेंगे तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. टाटा मोटर्स की कारों पर छूट अगर आप टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको क्रिसमस और नए साल के मौके पर कई शानदार ऑफर्स मिल जाएंगे. डीलर्स काफी अच्छा डिस्काउंट इस वक्त कार पर दे रहे हैं. 31 दिसंबर 2020 तक Tata Tiago, Tigor, Harrier और Nexon कार पर आपको कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं. कंपनी सबसे ज्यादा 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट टाटा हैरियर पर दे रही है. फोर्ड की कारों पर मिलेगा फायदा अगर आप फोर्ड इंडिया की कार खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय है. आपको बता दें 1 जनवरी 2021 से फोर्ड अपनी कारों की कीमत 35000 रुपये तक बढ़ाने जा रही है. अगर आप इस साल बुकिंग कराते हैं तो आपको ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा आपको क्रिसमस और नए साल पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. मंहगी होने वाली हैं होंडा की कारें होंडा कार्स इंडिया की कार भी अगले साल महंगी होने वाली हैं. कंपनी ने इस बारे में अपने डीलर्स को सूचना दे दी है. लेकिन अगर आप अभी बुकिंग कराते हैं तो आपको पुरानी कीमत पर ही कार मिल जाएगी. इस साल डीलर्स आपको कई ऑफर्स भी दे रहे हैं. जिसमें कैश डिसकाउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. महिंद्रा और किआ मोटर्स की कार भी होंगी महंगी इस महीने कार खरीदने पर महिंद्रा आपको 3.06 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. वहीं किआ मोटर्स भी इस साल आपको कई ऑफर्स के साथ 20 से 30 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है. लेकिन अगले साल किआ मोटर्स 1 जनवरी से अपने कारों के दाम 35 हजार रुपये तक बढ़ाने का प्लान कर रही है.