नई दिल्ली: सनरूफ वाली कारों का क्रेज यूरोप के देशों में ज्यादा होता है, क्योंकि वहां पर मौसम ज्यादा बेहतर होता है, धूल मिट्टी भी न के बराबर ही रहती है. इसलिए वहां के लोग सनरूफ वाली कारों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं.  ऑटो कंपनियां अब भारत में भी सनरूफ फीचर वाली कारों को लॉन्च कर रही है. धीरे-धीरे लोग इस फीचर को पसंद करने लगे हैं. आइये आपको बताते हैं भारत में मिलने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनमें सनरूफ फीचर मिलता है.

Ford Ecosport

Ford Ecosport एक बेहतरीन suv कार है जो सनरूफ फीचर के साथ आती है. इस कार में 1.5 लीटर का ड्रैगन इंजन दिया गया है. सनरूफ फीचर वाले वर्जन की कीमत 11.37 लाख रुपये है. Ecosport अपने डिजाइन और कीमत की वजह से काफी पसंद की जाती है.

Tata Nexon

Tata Motors ने Nexon XZ + (S) हाल हीं में भारत में लॉन्च की है. इस कार में भी सनरूफ फीचर है. इस कार में बहुत सारे नए- नए फीचर्स दिए गए हैं. भारत में पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. Nexon अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत गाड़ी है. सेफ्टी के लिहाज से भी यह बेहतर मानी जाती है. लेकिन इसमें आराम बहुत अच्छा नहीं मिलता है.

Hyundai Verna

Hyundai अपनी कारों को खास फीचर्स देने के लिए जानी जाती है. Hyundai Verna में भी यह फीचर दिया गया है. Verna के टॉप मॉडल में ये फीचर आता है. Verna इतनी मंहगी कार भी नहीं है जो सनरूफ फीचर के साथ आतीहै. Verna  के सनरूफ सेगमेंट की कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू है. हाल ही में वरना का नया मॉडल लांच हुआ है.

Honda City

Honda City के सनरूफ वेरिएंट की कीमत 11.54 लाख रुपये से शुरू है. शुरू होती है. Honda City में  इलेक्ट्रिकली एडस्टेबल सनरूफ का फीचर दिया गया है.Honda City  पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. आपको बता दें कि जल्द ही इसका नया मॉडल भारत में लांच होने जा रहा है.

Hyundai Creta

Hyundai Creta में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. जो कि कार को बेहतरीन बनाता है. Hyundai Creta में सनरूफ वर्जन भी उपलब्ध है. बता दें कि सनरूफ  वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है. इस साल मार्च में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच किया था.

यह भी पढ़ें 

जब अचानक बढ़ जाए बाइक में फ्यूल की खपत तो ये 5 आसान तरीके करेंगे आपकी मदद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI