Useful Accesories For Rainy Season: भारत में इस समय बारिश का मौसम लगभग-लगभग शुरू हो चुका है. अगर आपके पास कार है, तब आप इस बात से बाकिफ होंगे कि बारिश के मौसम में अगर आपकी कार में काम आने वाली कुछ जरुरी चीजें न हों तो, कार की देखभाल और ड्राइविंग के समय कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आगे से आपको इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए हम आपको कुछ जरुरी एक्सेसरीज की जानकारी देने  दे रहे है.

  


विंडो वाइजर्स 


ये बारिश के समय गाड़ियों में सबसे ज्यादा काम आने वाली एक्सेसरी है. इसकी वजह से आप बारिश के समय अपनी कार के शीशे को थोड़ा सा नीचे कर ताजी हवा ले सकते हैं, जिससे आपको एसी या चलाने की जरुरत नहीं पड़ती, जिससे आपकी कार का माइलेज बढ़ जाता है. 


विंडशील्ड वाइपर 


फ्रंट विंडशील्ड पर मौजूद ये एक्सेसरी वो चीज है. जिसके बिना या इसके खराब होने की स्थिति में आप चार कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते हैय इसके होने और सही से काम करने की वजह से ही आप बारिश के मौसम में फर्राटे भरते हैं. 


वाटरप्रूफ कार कवर 


बार बार या लगातार कई कई दिनों तक बारिश में भीगने से की वजह से कार को नुक्सान पहुंच सकता है. खासकर अगर आपकी कार की बॉडी पर स्क्रैच लगे हुए हैं, इनमें जंग लगना शुरू हो जाती है और आपकी जेब का खर्चा बढ़ जाता है. 


मड फ्लैप्स 


इनका यूज पहियों के आगे कार बॉडी में किया जाता है, ताकि मिटी और कीचड जैसे जगह पर चलने पर ये छिटक कर कम से कम गाड़ी की बॉडी से न चिपके, जो बाद में काफी परेशानी का कारन बने. 


इमरजेंसी टूल किट 


वैसे तो इसका हर समय कार में होना जरुरी है, लेकिन बारिश के समय इसकी जरुरत काफी बढ़ जाती है. इस टूलकिट में फ्लैश लाइट, फर्स्ट ऐड, एक रेनकोट, एक छाता, रिफ्लेक्टर जैसी चीजों का होना जरुरी होता है. जिसकी कभी भी जरुरत पड़ सकती है. 


यह भी पढ़ें- Flex Fuel Car: अगस्त में लॉन्च होगी फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली टोयोटा कैमरी-नितिन गडकरी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI