Upcoming Bajaj Pulsar N160 : दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अपकमिंग बाइक का नाम बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) दिया है. यहां पर आपको बता दें कि यह बाइक कब लॉन्च होगी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नही किया है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बजाज इस नई बाइक में फाफी बदलाव करेगी. जिसमें जबरदस्त लुक और अपडेटेड इंजन देखने को मिल सकता है.
कंपनी अपने ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुए Pulsar N160 को बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माईलेज के साथ पेश करेगी. माना जा रहा है कि पल्सर एन160 का मुकाबला टीवीएस (TVS), केटीएम (KTM) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) जैसी बाइकों से होगा.
Pulsar N250 मॉडल से इंस्पायर्ड होगी यह बाइक
इस अपकमिंग बाइक पल्सर एन160 के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह दिखने में काफी हद तक पल्सर एन250 जैसी होगी. इस नई बाइक में आपको प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, आईब्रो आकार के एलईडी डीआरएल, ट्रैपजॉयडल रियर व्यू मिरर, ग्रैब रेल्स और टेललैंप मिल जाएंगे जो पल्सर N250 की तरह होंगे. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें दो विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं. पल्सर एन160 में 160.3cc का इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 17.2 पीएस तक की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
और क्या कुछ?
बजाज की इस नई बाइक पल्सर एन160 में पल्सर 250 की तरह ही ही रियर में टेलिस्कोपिक फ्रंट और रियर में मोनोशॉक यूनिट दिए गए हैंइसमें आपको डुअल चैनल एबीएस के साथ ही रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिल जाएगा. वहीं कीमत की बात की जाए तो इसका खुलासा लॉन्च होने के बाद ही हो पाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना दूसरा नया ई-स्कूटर लॉन्च कर सकती है जिसका नाम ब्लेड होगा.
यह भी पढ़ें :-
MG Motor भारतीय बाजार में मचा रही है धूम, व्यापार में 294.5 फीसदी की वार्षिक बढ़त
भारत में लॉन्च हुई KIA EV6, कंपनी का दावा है कि मिलेगा 528 किमी का रेंज, जानिए क्या है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI