Bajaj Auto Sales Report 2024: बजाज की बाइक्स और स्कूटर्स न सिर्फ भारत में लोकप्रिय हैं बल्कि इनका विदेशों में भी जलवा है. कंपनी के टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स अपनी दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही अब बजाज ऑटो ने नवंबर 2024 महीने के लिए सेल्स रिपोर्ट जारी की है. आइए जानते हैं कि बजजा की नवंबर 2024 की बिक्री रिपोर्ट क्या है.
पिछले महीने कितने वाहनों की हुई बिक्री?
बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने यानी नवंबर में 4 लाख 21 हजार 640 वाहनों की बिक्री की है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है. नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 4 लाख 3 हजार 3 था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन आंकड़ों में घरेलू बाजार और निर्यात दोनों की बिक्री शामिल है.
नवंबर 2024 में कुल निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 1 लाख 80 हजार 786 यूनिट हो गया जबकि यह पिछले साल 1 लाख 45 हजार 259 यूनिट्स थी. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 3 लाख 68 हजार 76 टू-व्हीलर्स बेचे थे, जो कि पिछले साल 3 लाख 49 हजार 48 यूनिट्स से 5 फीसदी अधिक है.
एक्सपोर्ट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई दर्ज
टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, नवंबर 2024 में कंपनी ने 1 लाख 64 हजार 465 वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया. पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 1 लाख 30 हजार 451 वाहनों का था.
इसके अलावा कंपनी की ओर से जारी सेल्स रिपोर्ट में सामने आया कि नवंबर 2024 में कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री 1 फीसदी घटकर 53 हजार 564 यूनिट्स रह गई, जोकि पिछले साल इसी महीने में 53 हजार 955 यूनिट्स थी.
अब बात करें कि सबसे ज्यादा सेल किन बाइक्स की हुई तो इनमें बजाज की पल्सर सीरीज के साथ ही सीएनजी मोटरसाइकल फ्रीडम 125 और कम्यूटर बाइक-स्कूटर की बिक्री में तेजी आई है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 1 लाख रुपये में घर ले आएं नई नवेली Skoda Kylaq, यहां जानें EMI और डाउन पेमेंट का हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI