Bajaj Chetak Electric Scooter: अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगे हम आपको बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो डिजाइन से लेकर फीचर और रेंज के मामले में भी शानदार है. हालांकि इस स्कूटर की कीमत रेंज में आप एथर, ओला और ओकिनावा जैसी कंपनियों के स्कूटर्स पर भी विचार कर सकते हैं. 

कीमत 

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मौजूद है. जिसकी कीमत 1,51,958 रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

बैटरी पैक

कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50.4 V, 60.4Ah वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक देती है. जिसे 4080W बीएलडीसी (BLDC) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के अनुसार, इस बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल या 50 हजार किमी तक की वारंटी भी मिलती है.

रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल फुल चार्ज पर 95 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर/घंटा की है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट्स) में उपलब्ध है. जिसमें इको मोड पर स्कूटर 95 किमी की रेंज देता है और स्पोर्ट्स मोड पर 85 किमी की रेंज मिलती है.

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी लाइटिंग जिसमें LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, DRL, फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग प्वाइंट, टेंपर अलर्ट, लोकेट योर चेतक जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.

ब्रेकिंग सिस्टम 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलते हैं जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है साथ ही इस स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है 

अन्य विकल्प

अगर आप इसके अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार करना चाहते हैं, तो आप एथर 450X जेनरेशन3, हीरो विडा वी1, ओकिनावा आईप्रेज, ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो, टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक जैसे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :- जनवरी में हुंडई और किआ की सेल्स में हुआ जबरदस्त इजाफा, बेच डालीं इतनी कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI