बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की Discover सीरिज भारत में काफी पॉपुलर है, इस सीरिज में कंपनी ने 100cc से लेकर 150cc इंजन तक की बाइक्स को लॉन्च किया है. Discover सीरिज अपने लुक्स और वैल्यू फॉर मनी के लिए जानी जाती है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी अपनी Discover 110 और 125 को बंद करने जा रही है. यानी अब आप इन बाइक्स को आप खरीद नहीं पायेंगे. आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स को बंद करने की क्या है वजह...
क्यों बंद हुई Bajaj Discover 110?
देश में BS6 लागू हो चुका है, ऐसे बजाज ऑटो ने अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज को BS6 इंजन में अपग्रेड कर दिया है. लेकिन कंपनी ने Bajaj Discover रेंज को इस प्रक्रिया से दूर रखा है, शायद अपग्रेड करने में लागत ज्यादा बढ़ जायेगी, जिसकी वजह से बाइक के दाम भी बढ़ जायेगें, क्योंकि BS4 से BS6 इंजन में अपग्रेड करने पर कॉस्ट में बड़ा फर्क नजर आता है. शायद इसलिए कंपनी ने Discover 110 अपग्रेड ही नहीं किया.
लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर नजर डालें तो अभी भी ये दोनों बाइक्स नजर आ रही हैं. फिलहाल अभी तक पूरी तरफ से साफ़ नहीं हुआ है कि बजाज अपनी डिस्कवर रेंज के एक्सपोर्ट को भी बंद करेगी या नहीं. भारत के विपरीत कई अंतरराष्ट्रीय मार्केट BS6 उत्सर्जन नियमों के अनुरूप नहीं है और BS4 डिस्कवर 125 जो कि पहले से ही एक्सपोर्ट हो रही है, तो उसे उन देशों में बेचा जाएगा. वैसे कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
16 सालों से ग्राहकों की पसंदीदा बाइक
आपको बता दें कि Discover ब्रांड पिछले 16 सालों से ग्राहकों का पसंदीदा ब्रांड है. एक लम्बे समय से यह सी सीरिज में 100, 125, 135 और 150 cc बाइक्स देखने को मिली है. Discover सीरिज कई लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस है. इन दोनों बाइक्स के बारे में दी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स पर आधारित है.
यह भी पढ़ें
Honda Cars ने मार्च 2020 में सिर्फ 216 कारों को किया एक्सपोर्ट, भारत में बेची इतनी कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI