नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी जनवरी महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 1,57,796 वाहनों की बिक्री की, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,03,358 वाहनों का रहा था. ऐसे में इस बार कंपनी की बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

लेकिन एक्सपोर्ट मामले में कंपनी को काफी फायदा हुआ, पिछले महीने कंपनी ने 1,74,546 वाहनों को एक्सपोर्ट किया है, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,47,102 वाहनों का था, ऐसे में कंपनी को इस बार 19 फीसदी का फायदा हुआ. कंपनी के मुताबिक यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा सेल है. डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट बिक्री को मिला लिया जाए तो पिछले महीने यह 5 फीसदी की गिरावट दिखाती है.

Hero MotoCorp की बिक्री में भी आई बड़ी गिरावट

बिक्री के मामले में जनवरी का महीना हीरो मोटोकॉर्प के लिए भी अच्छा नहीं रहा. कंपनी ने जनवरी महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किये. कंपनी के मुताबिक, उसने जनवरी महीने में 5,01,922 वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने 5,82,660 यूनिट की बिक्री की थी. ऐसे में इस बार कंपनी की जनवरी महीने में कुल बिक्री 13.9 प्रतिशत गिर गई.

देश में अप्रैल से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी, इसी को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों को BS6 इंजन में अपग्रेड करने कर रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपना नया BS6 स्कूटर प्लेज़र प्लस 110 Fi को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है. इसके सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,800 रुपये रखी है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील वर्जन की कीमत 56,800 रुपये रखी है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI