Bajaj Motorcycle Comparison: बजाज ऑटो ने हाल ही में नई पल्सर को भारतीय बाजार में उतारा है. इंडियन मार्केट में पल्सर बजाज के एक पॉपुलर ब्रांड के रूप में है. पल्सर के नए मॉडल की लॉन्चिंग को लेकर लोगों में क्रेज बना रहता है. ये बाइक क्यूबिक कैपेसिटी के साथ मार्केट में आई है.


वहीं बजाज की एक और बाइक डोमिनार 400 भी क्यूबिक कैपिसिटी के साथ पहले से मार्केट में मौजूद है. दोनों बाइक में क्या अंतर है, कौन-सी बाइक बेहतर माइलेज देती है, चलिए जानते हैं.


दोनों बाइक का शानदार लुक


डोमिनार 400 पूरी तरह से एक पावर पैक बाइक के रूप में है. इसकी लॉन्चिंग से ही बाइक के मस्क्युलर लुक ने लोगों को आकर्षित किया. लेकिन इसकी राइवल बाइक्स ने इसके रोड प्रिजेंस को थोड़ा कम कर दिया. इस बाइक में लगी एलईडी हेडलैम्प्स बेहद शानदार हैं. इस बाइक में स्प्लिट सीट लगी हुई है.


वहीं बजाज पल्सर NS400Z के फ्रंट में नई लाइटिंग बोल्ट एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स लगी हैं. ये बाइक मस्क्युलर फ्यूल टैंक और शार्प रियर सेक्शन के साथ मार्केट में आई है. बजाज ने पल्सर में अपनी आइकॉनिक टेल लैम्प को बरकरार रखा है.


पल्सर NS400Z और डोमिनार 400 के फीचर्स में बड़ा अंतर


बजाज पल्सर NS400Z नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च की गई है. इससे बाइक की डिस्प्ले पर मोटरसाइकिल से जुड़ी जानकारी तो आती ही है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है.


पल्सर की नई बाइक में राइडिंग मोड्स, ABS मोड्स, राइड-बाइ-वायर और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. वहीं डोमिनार 400 की बात करें, तो इस बाइक में पल्सर NS400Z की तुलना में केवल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का फीचर ही दिया गया है.


कौन-सी बाइक दे रही बेहतर परफॉर्मेंस?


बजाज की नई पल्सर में 373 cc का इंजन लगा है, जिससे 8,800 rpm पर 40 PS की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 35 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. बजाज पल्सर NS400Z की एक्स-शोरूम प्राइस 1,85,000 रुपये है. अलग-अलग शहरों में इस बाइक की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.


वहीं, बजाज की डोमिनार 400 की बात करें, तो इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है. इस बाइक के इंजन से भी 8,800 rpm पर 40 PS की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 35 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. बजाज डोमिनार 400 की एक्स-शोरूम प्राइस 2,30,815 रुपये है. ये इस बाइक की कीमत दिल्ली के शोरूम में है. क्षेत्र के मुताबिक, इस बाइक की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


Car Driving Seat-Belt Tips: कार चलाते वक्त सीट-बैल्ट पहनना क्यों है जरूरी? ऐसे बचेगी आपकी जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI