New Bajaj Pulsar NS 125: 2024 पल्सर NS160 और NS200 को पेश करने के बाद, बजाज ने अब भारत में अपडेटेड पल्सर NS125 को भी लॉन्च कर दिया है. नई पल्सर NS125 की एक्स शोरूम कीमत 1,04,922 रुपये रखी गई है. अपने पुराने मॉडल की तुलना में बेबी पल्सर अब 5,000 रुपये महंगी है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर 125 से होगा. 


डिजाइन


2024 बजाज पल्सर NS125 को बड़ी पल्सर के समान अपडेट दिया गया है. इस मोटरसाइकिल के मस्कुलर डिजाइन को बरकरार रखा गया है, जिसमें फ्रंट डिजाइन, फ्यूल टैंक और साइड पैनल समान हैं. कंपनी ने हेडलाइट के इंटरनल को अपडेट किया है. यह थंडर-शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ भी आता है.



फीचर्स 


यह मोटरसाइकिल अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है. यह राइडर को चलते-फिरते एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी लेवल और अन्य नोटिफिकेशन तक पहुंचने में मदद करता है. पल्सर NS125 में यूएसबी पोर्ट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.



पावरट्रेन 


2024 पल्सर NS125 को पावर देने के लिए एक 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 11.8bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट मिलता है. मोटरसाइकिल सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आती है. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.



यह भी पढ़ें -


Upcoming Skoda SUV: टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा की नींद उड़ा देगी स्कोडा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, ये है कंपनी की प्लानिंग


Discount on Maruti Cars: इस महीने मारुति की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


BYD Seal U SUV: बीवाईडी ने पेश की Seal U SUV, इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड पावरट्रेन से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI