Car Care: अगर आप कार के मालिक हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी जरुरी है. इसमें हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जाने-अनजाने में हो जाती हैं. जिनकी वजह से आपकी गाड़ी में तो नुकसान होता ही है, साथ ही आपकी जेब में चूना और लग जाता है. 


कम फ्यूल पर गाड़ी न चलाएं


अगर आपकी गाड़ी के फ्यूल टैंक में पेट्रोल डीजल कम है, तो ऐसे में गाड़ी चलाना फ्यूल पंप को नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि फ्यूल पंप के लिए फ्यूल लुब्रीकेंट की तरह काम करता है, लेकिन फ्यूल कम होने पर इसमें एयर जाने की संभावना होती है, जो इसे नुकसान पहुंचा सकती है. 


इसके अलावा जब हम फ्यूल लेते हैं, तो इसके साथ थोड़ा बहुत बारीक कचरा भी जाता रहता है. जो इसकी तलवे में इकठ्ठा होता रहता है. ऐसे में कम फ्यूल पर गाड़ी चलने से इसके इंजन में जाने के चांस होते हैं. जो इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है. 


ढलान पर न्यूट्रल गियर का प्रयोग करना


 ऐसे समय जब गाड़ी ढलान पर हो न्यूट्रल गियर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे ब्रेक डिस्क और ब्रेक पैड्स के जल्दी खराब हो जाते हैं. 


क्लच पर पैर रखकर गाड़ी चलाना


गाड़ियों में दी जाने वाली क्लच का यूज केवल गियर चेंज करे के लिए किया जाता है. लेकिन अगर आप ड्राइविंग के वक्त इस पर पैर रखकर गाड़ी चलते हैं, तो इससे गाड़ी के इंजन पर फर्क पड़ता है और क्लच भी जल्दी खराब होती है. 


गियर पर हाथ रखकर न चलाएं कार


अगर आप भी कई लोगों की तरह गाड़ी ड्राइव करते वक्त, गियर लीवर पर हाथ रखकर ड्राइविंग करते हैं, तो इससे गाड़ी के ट्रांसमिशन पर दबाव पड़ता है. जो इसे नुकसान पहुंचा सकता है.


यह भी पढ़ें - देखिए एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टिआगो ईवी का फुल कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI