Car Driving Safety Tips: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार, 10 मार्च के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में एक 1.5 साल के बच्चे की जान चली गई. इस हादसे के पीछे की वजह कार की ऑटोमेटिक विंडो है, जिसमें बच्चे की गर्दन फंसने से ये दिल दहला देने वाली घटना हुई है. ऐसे हादसों से बचने के लिए सतर्कता होना जरूरी है.
कैसे हुआ हादसा?
बलिया जिले के रहने वाले रोशन ठाकुर अपनी नई कार बलेनो की पूजा कराने के लिए मंदिर गए थे. परिवार के मुताबिक, रोशन ठाकुर का 1.5 साल का भतीजा कार की खिड़की से बाहर सिर निकालकर देख रहा था. तभी कार स्टार्ट हुई और गाड़ी में लगी ऑटोमेटिक विंडो बंद होने लगी. इस बंद होती कार की खिड़की के बीच ही बच्चे की गर्दन फंस गई और वह बेहोश हो गया. जब परिवार बच्चे को लेकर पास के अस्पताल पहुंचा, तो वहां उस मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कैसे रहें ऐसे हादसों से सावधान?
कार चलाते वक्त कई तरह के हादसे हो सकते हैं. लेकिन इन हादसों से बचने का एक ही तरीका है कि सावधानी बरती जाए. बच्चों को कभी भी कार में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति के साथ भी बच्चे कार में सफर कर रहे हैं, तो उन पर हमेशा ही निगरानी रखने की जरूरत होती है. बच्चों पर ध्यान देना चाहिए कि वो अपना हाथ, सिर या शरीर का कोई हिस्सा गाड़ी के बाहर न निकालें.
इसके अलावा नई कार लेते वक्त उस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानना भी जरूरी है. ऑटोमेटिक कार में इन फीचर्स के बारे में ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. बच्चों के साथ ही बड़ों को भी गाड़ी में सावधानी से बैठना चाहिए. बच्चे को गाड़ी में सही से बैठाने के बाद ही कार स्टार्ट करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें
80 हजार रुपये की रेंज में बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर, 1 लीटर पेट्रोल में चलेंगे कितने किलोमीटर?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI