जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कहा है कि उसका सुपरकार के अपने ब्रांड लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) को बेचने का कोई इरादा नहीं है. हाल में ही इस तरह की कई रिपोर्ट आई थी कि ऑडी सुपरकार के अपने ब्रांड लेम्बोर्गिनी को बेचने पर विचार कर रही है. जिसके बाद कंपनी का ये बयान सामने आया है. ऑडी जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन ग्रूप का हिस्सा है. फॉक्सवैगन ग्रूप में लेम्बोर्गिनी की बिक्री पिछले पिछले कुछ समय से काफी अच्छी चल रही है. खासकर इसकी लग्जरी एसयूवी Lamborghini Urus मार्केट में बेहद सफल रही है. हालांकि फॉक्सवैगन ग्रूप अपने सुपर फास्ट कार ब्रांड बुगाटी को बेच सकता है.


रिपोर्ट के अनुसार स्विस इन्वेस्टमेंट ग्रूप क्वांटम ग्रूप एजी ने ऑडी का सुपरकार ब्रांड लेम्बोर्गिनी खरीदने के लिए साढ़े छह खरब (9.2 बिलियन डॉलर) रुपये से भी ज्यादा की पेशकश की थी. क्वांटम ग्रूप लेम्बोर्गिनी के ब्रांड नेम के साथ साथ उसकी फैक्टरी और उसके मोटरस्पोर्ट ऑपरेशन को भी खरीदना चाहता था. हालांकि ऑडी  ने स्पष्ट कर दिया है मोटरस्पोर्ट में उसका रेजिंग बुल ब्रांड भी फॉक्सवैगन ग्रूप के पास ही रहेगा. ऑडी के प्रवक्ता के अनुसार, "लेम्बोर्गिनी ब्रांड बेचा नहीं जा रहा है. इस तरह की किसी भी संभावना पर कंपनी के अंदर विचार विमर्श नहीं हो रहा है."


फॉक्सवैगन बेच सकती है अपना सुपर फास्ट कार ब्रांड बुगाटी


हालांकि फॉक्सवैगन ग्रूप अपने सुपर फास्ट कार ब्रांड बुगाटी को बेच सकता है. क्रोएशिया की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कम्पनी Rimac इसको खरीद सकती है. इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि फॉक्सवैगन ग्रूप का एक अन्य कार ब्रांड Porsche ने Rimac में अपना निवेश 24 प्रतिशत बढ़ा दिया है. बुगाटी के भविष्य को लेकर अगले कुछ दिनों में बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस डील से दोनों ही कंपनियों को एक दूसरे के मजबूत पक्ष को जानने और साझा करने का मौका मिलेगा. Porsche के CEO ऑलिव ब्लूम ने कहा, "बुगाटी और Rimac जल्द ही एक साथ जुड़ सकते हैं." 


 यह भी पढ़ें 


Corona Vaccine: फाइजर इसी साल भारत को 5 करोड़ खुराक देने को तैयार, लेकिन रखीं ये शर्तें


कोरोना वायरस: साइंस जर्नल लांसेट ने केंद्र और राज्यों को दिए 8 सुझाव, केंद्रीय प्रणाली बनाने की दी सलाह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI