Audi A5 e Hybrid Price: ऑडी A5 जुलाई 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी. तब ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मार्केट में आई थी. अब ऑडी की ये कार नए प्लग-इन हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ बाजार में आई है. ऑडी ए5 का e-hybrid वेरिएंट सेडान और एस्टेट दोनों बॉडी स्टाइल में लॉन्च किया गया है. ऑडी की ये कार अभी भारत नहीं आई है. अगर ये गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च की जाती है तो इस e-hybrid कार की कीमत 50 लाख रुपये के करीब हो सकती है.

Audi A5 e-hybrid की पावर

ऑडी ए5 ई-हाईब्रिड में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 252 hp की पावर मिलती है. इसके साथ 142 hp की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है. सेडान से लिए इस इंजन से आउटपुट पर 300 hp की पावर मिलती है और 450 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी के एस्टेट वर्जन के लिए आउटपुट पर 367 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क मिलता है. इन दोनों ही मॉडल में इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया है.

ई-हाईब्रिड कार की रेंज

A5 e-hybrid में 25.9 kWh का बैटरी पैक दिया है, जिससे इस कार को इलेक्ट्रिक मोड में चलाने पर 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस गाड़ी को 11 kW के AC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जो कि इस गाड़ी को 0 से 100 फीसदी तक 2.5 घंटे में चार्ज कर सकता है. ऑडी ने इस कार की रीजेनरेटिव ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाया है.

ऑडी ए5 को जब हाईब्रिड मोड में चलाया जाता है, तब इस गाड़ी का हाईब्रिड मैनेजमेंट सिस्टम इस गाड़ी के चार्जिंग लेवल के लिए एनर्जी बचाकर रखता है. ऑडी की इस कार में MMI पैनोरमिक डिस्प्ले लगी है, जिसमें 11.9-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है.

यह भी पढ़ें

Defender के न्यू Octa वेरिएंट की क्या है कीमत? इस लग्जरी ऑफ-रोड कार की है दमदार परफॉर्मेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI