Upcoming Ather Electric Scooters: एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 2024 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की ऑफिशियल जानकारी दी है. इनमें से एक नया फैमिली सेंट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसका उद्देश्य मौजूदा 450 सीरीज के साथ कुछ खूबियों को शेयर करना है, जो कि एक परफॉर्मेंस सेंट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जबकि दूसरा बेहतर परफॉर्मेंस और अधिक फीचर्स के साथ मौजूदा 450X का एडवांस वर्जन होगा.


कैसा होगा फैमली सेंट्रिक नया एथर स्कूटर


मौजूदा 450S और 450X स्पोर्टी, चलाने में बेहतरीन स्कूटर हैं, लेकिन उनका कॉम्पैक्ट साइज प्रैक्टकैलिटी के लिए अच्छा नहीं है, और इसी कारण एथर एक नए स्कूटर को लाना चाहती है. इसमें एक बड़ी और चौड़ी सीट, एक अधिक बड़ा फ़्लोरबोर्ड और एक अर्बन यूजर की ज़रूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है. 


स्कूटर को इसके उपयोग के मामले में बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए ज्यादा रेंज और बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्यून इसकी कीमत मौजूदा 450 रेंज से कम होने की भी संभावना है.


कंपनी ने क्या कहा


एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने कहा, “यह आपके पूरे परिवार को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो आराम, बेहतर साइज और बहुत से फीचर्स से लैस होगा. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह किफायती हो, जिससे एथर फैमिली का अनुभव अधिक लोगों के लिए आसान हो सके.


बेहतर प्रदर्शन वाला नया एथर 450


मेहता ने इस स्कूटर को मौजूदा 450 सीरीज का डेवलपमेंट कहा है, जो पहले से ही 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ देश में कुछ सबसे तेज चलने वाले स्कूटरों में शामिल है. नए मॉडल में अधिक एक्सीलेरेशन मिल सकता है और जिससे इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. नए फीचर्स के साथ इसमें थोड़ा अपडेटेड डिज़ाइन भी देखने को मिल सकता है. इसमें अधिक रेंज भी मिलने की संभावना है. इसमें कुछ बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिससे आपको एक अलग राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा प्रीमियम हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- नये साल से भारत में आयेंगी टेस्ला की कारें, अगले कुछ वर्षों में देश में शुरू होगा निर्माण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI