Furniture Service in 10 minute: देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. आनंद महिंद्रा अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर करते हैं. बीते दिन 3 मई, शुक्रवार को आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही उस वीडियो को लेकर अपनी राय भी व्यक्त की. आनंद महिंद्रा के इस शेयर किए वीडियो से पता चल रहा है कि अगर 10 मिनट में फर्नीचर सर्विस करानी है, तो कैसे करें.


आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो


आनंद महिंद्रा ने जिस वीडियो को शेयर किया, उसमें कई लोग मिलकर एक बड़ी ड्रेसिंग टेबल को स्कूटर पर रख रहे हैं. लोगों ने इस फर्नीचर को रस्सी से बांधा है. वहीं एक महिला इस भारी फर्नीचर को अपने वाहन पर लादकर ले जा रही है. स्कूटर चला रही महिला ने अकेले ही इस फर्नीचर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया. महिला ने एक हाथ से स्कूटर चलाया और दूसरे हाथ से महिला ने बंधे हुए फर्नीचर की रस्सी को पकड़ा है.






10 मिनट में फर्नीचर सर्विस


बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि 10 मिनट में फर्नीचर (खाने या किसी सब्जी की नहीं) सर्विस होगी, तो ऐसे होगी. आनंद महिंद्रा का शेयर किया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद आया है, तो कुछ लोग इस काम को जोखिम भरा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'अनुमान लगाइए कि इस व्यक्ति में जोखिम भरा काम करने की कितनी क्षमता है'. वहीं एक व्यक्ति ने तो आनंद महिंद्रा को दो सुझाव दे दिए. यूजर ने लिखा कि एक बैलेंस्ड टू-व्हीलर कैरियर को डिजाइन करें और दूसरा सुझाव ये दिया कि लोगों के पास एक हाई प्रीमियम एक्सीडेंट पॉलिसी भी होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Mahindra कर रही है XUV700 का ब्लेज स्पेशल एडिशन पेश करने की तैयारी, जानें क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI