Anand Mahindra Reaction on Tesla: टेस्ला ने इस साल भारत में नौकरियां निकालने की बात कही है, जिससे इसके भारतीय बाजार में एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन से जब यह सवाल किया कि टेस्ला की चुनौती से निपटने के लिए उनकी क्या रणनीति होगी तो इसपर आनंद महिंद्रा ने बड़े ही रोचक तरीके से जवाब दिया है. आइए जानते हैं कि आनंद महिंद्रा ने एक्स पर क्या कहा?

यूजर के सवाल पर आनंद महिंद्रा ने कैसे दिया जवाब? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि साल 1991 से ही ऐसे सवाल पूछे जाते रहे हैं. हमने तब भी मुकाबला किया था और हम अब भी ये कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि हमारी पूरी टीम मेहनत से काम कर रही है ताकि हम आने वाले 100 सालों तक प्रासंगिक बने रहें. 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कई विदेशी ब्रांड जैसे हुंडई, फोर्ड और जनरल मोटर्स ने अपनी गाड़ियां लॉन्च करनी शुरू कर दीं, लेकिन महिंद्रा तब भी इस प्रतिस्पर्धा में रही और अपने इनोवेशन और देसी समझदारी से बाजार में बनी रही. अब 2025 में जब टेस्ला जैसे दिग्गज भारत में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं. महिंद्रा फिर से पूरी मजबूती से मुकाबले के लिए तैयार है. 

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों की खूबियां

हाल ही में महिंद्रा ने इंडियन मार्केट में अपनी BE6 और XEV 9e को लॉन्च किया था. महिंद्रा XEV 9E एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार है और BE 6e एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इन गाड़ियों में 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक का ऑफर मिलता है. इन गाड़ियों की रेंज के बारे में बात करें तो BE 6e सिंगल चार्जिंग में 682 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

वहीं बड़ी इलेक्ट्रिक कार XEV 9E एक बार चार्ज करने पर 656 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. महिंद्रा की इन दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है. इसके साथ ही OTA अपडेट्स, सेल्फी कैमरा, ADAS लेवल 2, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले का फीचर भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें:-

Toyota Innova EV के फीचर्स का हुआ खलासा, सिंगल चार्ज में देगी कितनी रेंज? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI