Car with Cow Dung Coat: देश में गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के एक डॉक्टर ने अपनी कार को ठंडा रखने के लिए एक अलग तरीका अपनाया है. डॉक्टर ने अपनी ऑल्टो800 कार पर गाय के गोबर का लेप करवाया है और ये दावा कर रहे हैं, कि ये कार के अंदर के केबिन को गरम होने से रोकने में मददगार है. साथ ही इस कोटिंग के बाद कार की एसी पहले से बेहतर कूलिंग कर रही है. गोबर के लेप को कार पर ठीक उसी तरह किया गया है, जैसे इसे गांव-देहात में घर-द्वार पर लीपा जाता है. 


हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी ने इस तरह अपनी कार पर गाय के गोबर से लेप करवाया है. 2019 में कोरोला अल्टिस पर भी इसी तरह का लेप देखने को मिला था. वहीं अगर इंटरनेट पर सर्च करें, तो पता चलता है कई लोग इस बात को मानते हैं. कि ऐसा करने से गाड़ी के अंदर होने वाले टेम्प्रेचर में कमी आती है. हालंकि इसकी सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर की जा सकती है. क्योंकि ज्वलनशील होने के कारण गांव देहात में सूखे गोबर का प्रयोग खाना बनाने के लिये आग जलाने के लिये भी किया जाता है. 


मारुति ऑल्टो800 कार


मारुति की ये कार 796cc तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 39.8hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट का करता है. ये कार कंपनी की हाई डिमांडिंग गाड़ियों में से एक है. जिसकी वजह इसकी शानदार फ्यूल इफिशिएंसी और साइज है. जो कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. सूरज की झुलसने वाली गर्मी, लग्जरी गाड़ियों की एसी परफॉरमेंस पर भी फर्क डाल देती है. तो मध्य प्रदेश में गाय के गोबर का लेप की गयी इस कार की कूलिंग पर फर्क नहीं पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति फ्रोंक्स और मारुति ब्रेज़ा का कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI