Driving Tips: हाइवे पर गाड़ी चलाते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. हाइवे पर ड्राइविंग के समय कुछ गलतियां बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी है बातों के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान हाइवे पर ड्राइविंग करते वक्त जरूर रखना चाहिए.

स्पीड

  • तेज रफ्तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
  • हाइवे पर एंट्री करते वक्त स्पीड का विशेष ध्यान रखें
  • शहर के बाद हाइवे पर एंट्री करते वक्त गाड़ी की रफ्तार अचानक न बढ़ाएं.
  • आपकी बॉडी अचानक स्पीड के साथ अजस्ट करने की हालत में नहीं होती. इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है.

ओवरटेक

  • मोड़ पर ओवरटेक करने से बचें.
  • मोड़ जब खत्म हो जाए, तभी ओवरटेक करें.
  • मोड़ पर ओवरटेक करने के दौरान आप ओवरस्टीयर भी कर सकते हैं. इससे कार का कंट्रोल आपके हाथों से छूट सकता है.

रात की ड्राइविंग में लो बीम

  • रात में हाइ बीम पर गाड़ी न चलाएं.
  • ऐसा करने से सामने वाले को आपकी दूरी का अंदाजा लगाने में मुश्किल हो सकती है.

थर्ड राइट लेन

  • हाइवे पर ओवरटेक करने के लिए थर्ड राइट लेन सुनिश्चित की गई है.
  • थर्ड राइट लेन में स्लो गाड़ी न चलाएं. ऐसा करना नियम के खिलाफ है. साथ ही खुद को और दूसरों को मुसीबत में डालने जैसा है.
  • इस लेन को ओवरटेक करने के लिए ही प्रयोग करें.
  • यदि आप राइट लेन में स्लो चलेंगे, तो ओवरटेक करने वाला लेफ्ट से निकलेगा और जिग-जैग करते हुए कहीं भी गाड़ी को टक्कर मार सकता है.

​बड़े वाहनों से दूरी

  • हाइवे पर गाड़ी चलाते वक्त ट्रक और बस जैसे बड़े वाहनों से उचित दूरी बनाकर चलना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Car Driving Tips: इन गलत ड्राइविंग आदतों से भी बिगड़ सकती है कार की माइलेज, जान लें इनके बारे में

Bike Maintenance: मोटरसाइकिल के इन 7 पार्ट्स पर दें विशेष ध्यान, सालों साल नहीं आएगी बाइक में कोई परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI