अब तक आपने रोबोट्स और सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी के बारे में सुना होगा, लेकिन अब एक ऐसी कार आ रही है जो पूरी तरह AI से चलती है. कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Tensor ने अपनी नई Tensor Robocar पेश की है, जिसे खासतौर पर निजी उपयोग (Personal Use) के लिए डिजाइन किया गया है. यह सिर्फ कोई मॉडिफाइड कार नहीं है, बल्कि इसे शुरू से ही लेवल-4 ऑटोनॉमस कार बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसका मतलब है कि यह बिना ड्राइवर के तय परिस्थितियों में खुद चल सकती है.

जबरदस्त हार्डवेयर से लैस है कार

  • Tensor Robocar को हाई-टेक हार्डवेयर से लैस किया गया है ताकि यह हर परिस्थिति में बेहतरीन परफॉर्म कर सके. इसमें 37 कैमरे, 5 LiDAR सेंसर, 11 रडार, 22 माइक्रोफोन और 10 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल किए गए हैं. ये सभी मिलकर गाड़ी को आसपास की स्थिति समझने, रास्ते की पहचान करने और सुरक्षित तरीके से ड्राइव करने में मदद करते हैं. इसका सबसे खास पहलू यह है कि अगर कोई एक सिस्टम फेल हो जाए तो दूसरा सिस्टम तुरंत काम करना शुरू कर देता है. इसी वजह से यह कार ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स जैसे FMVSS और IIHS Top Safety Pick+ को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है.

मुश्किल हालात में भी करेगा नेविगेट

  • Tensor Robocar का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका एडवांस AI सिस्टम है. इसे इस तरह ट्रेन किया गया है कि यह रियल-टाइम में ड्राइविंग फैसले ले सके. कंपनी ने इसमें एक्सपर्ट ड्राइवर्स के डेटा का इस्तेमाल किया है, ताकि यह सड़क पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सके. वहीं दूसरी ओर, इसमें एक विजुअल-लैंग्वेज मॉडल भी है जो जटिल परिस्थितियों को संभाल सकता है. यही वजह है कि यह कार धुंध, बारिश या कम विजिबिलिटी जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहतर ढ़ंग से चल सकती है. साथ ही इसमें सेल्फ-डायग्नोसिस, ऑटो-पार्किंग, ऑटो-चार्जिंग और सेंसर-क्लीनिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका मतलब है कि गाड़ी को चलाने या मेंटेन करने के लिए किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं होगी.

सुरक्षा और प्राइवेसी का खास ख्याल

  • आज के समय में डेटा प्राइवेसी उतनी ही जरूरी है जितनी कार की सेफ्टी. इसी को ध्यान में रखते हुए Tensor Robocar को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें आपका निजी डेटा जैसे लोकेशन और ड्राइविंग पैटर्न क्लाउड पर सेव नहीं होता, बल्कि कार में ही प्रोसेस और स्टोर किया जाता है. इससे डेटा लीक होने की संभावना नहीं रहती. इसके अलावा, कार में लगे कैमरों के लिए फिजिकल कवर और माइक्रोफोन के लिए ऑन-ऑफ स्विच दिए गए हैं. यह फीचर्स यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल देते हैं. AI सिस्टम समय के साथ मालिक की पसंद और ड्राइविंग स्टाइल को सीखकर और बेहतर परफॉर्म करता है.

लॉन्च डिटेल्स

कंपनी का कहना है कि Tensor Robocar की डिलीवरी 2026 की दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी. शुरुआत में यह कार अमेरिका, यूरोप और UAE के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. डिजाइन की बात करें तो इसमें एक फोल्डेबल स्टीयरिंग व्हील और स्लाइडिंग डिस्प्ले दिया गया है. यानी मालिक चाहे तो खुद इस कार को चला सकता है या फिर इसे पूरी तरह ड्राइवरलेस मोड पर भी छोड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Maruti e-Vitara से लेकर Tata Sierra तक, जल्द लॉन्च होने जा रही ये 5 इलेक्ट्रिक कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI