Do Not Use These Accessories: कई बार गाड़ियों के शौकीन लोग अपनी गाड़ी को दूसरों से बेहतर दिखाने के चक्कर में, उसमें कई तरह की एक्सेसरीज लगवा लेते हैं. जिसकी वजह से कभी-कभी चालान तो कटता ही है. बल्कि असुरक्षित भी होती है. आगे हम ऐसी ही कुछ चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें गाड़ी में लगवाने से बचना चाहिए.


क्रोम गार्निश


कई बार लोग गाड़ी को आकर्षित दिखाने के लिए इसकी लाइट से लेकर खिड़की तक, प्लास्टिक की गार्निशिंग करवा लेते हैं. जो पानी के पड़ने पर धीरे-धीरे पड़ने पर ब्राउन कलर की होने लगती है और भद्दी लगती है.


क्रैश बार्स ( क्रैश बार्स)


क्रैश बार्स आपकी गाड़ी की सुरक्षा से ज्यादा आपका नुकसान करवा सकते हैं. इन्हें बंपर आदि पर खरोंच लगने से बचाने के लिए लगवाया जाता है, लेकिन आजकल गाड़ियों में सेंसर होने की वजह से इनकी जरुरत लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन खतरा बढ़ गया है. क्योंकि इसके होते हुए एक्ससीडेंट होने पर एयरबैग ओपन होने की संभावना कम हो जाती है.


फ्लैशिंग ब्रेक लाइट


कई बार लोग अपनी गाड़ी की टेल लाइट्स में फ्लैशिंग ब्रेक लाइट लगवा लेते हैं. जोकि ब्रेक लगाने पर फ्लैश होती हैं. जो पीछे चल रही गाड़ियों को कन्फ्यूज करने का काम करती हैं. ये लाइट्स स्पोर्ट्स गाड़ियों के लिए होतीं हैं, न की डेली यूज होने वाली गाड़ियों के लिए.


एम्बिएंट लाइट्स


ये भी कार के शाकीनों की पसंदीदा चीज है, जिसे मौजूदा कार वेरिएंट में न मिलने पर आफ्टर मार्किट लगवाया जाता है. जिसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है, कि इसके लिए कार की वायरिंग को कट करना पड़ता है. जिसकी वजह से न केवल कार की वारंटी खत्म होने का डर होता है, बल्कि वायरिंग लूज होने पर आग लगने जैसी घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें- Discount on Ducati Bikes: इस बाइक पर मिल रहा इतना तगड़ा डिस्काउंट, जितने में खरीद लेंगे एक कार!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI