Electric Cars at Low Price: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में लगातार विस्तार हो रहा है. इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में भी पिछले कुछ समय में कई मॉडल्स देश में लॉन्च हो चुके हैं. लेकिन फिलहाल देश में इन कारों की कीमतें काफी अधिक हैं, जिससे बहुत सारे लोग चाहते हुए भी इन्हें नहीं खरीद पाते. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिनकी गिनती देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में होती है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. 

Tata Tigor EV

यह देश की सबसे सस्ती कार है, जो 12,49,000 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह कार कुल तीन वेरिएंट्स में आती है. जिसकी कीमत टॉप मॉडल के लिए ₹13.14 लाख रुपये तक जाती है. इसका XZ+ वेरिएंट ड्यूल कलर टोन में उपलब्ध है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 305 किमी तक की रेंज देती है. 

Tata Nexon EV

Nexon, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है.  सस्ती कारों में से एक है. जबकि इसका टॉप मॉडल 17.50 लाख रुपये में उपलब्ध है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर की रेंज देती है. 

Tata Nexon EV Max

यह टाटा नेक्सन ईवी का एक अपडेटेड वर्जन है. जो कि एक बड़े बैटरी पैक के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार ढेर सारे एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 437 km तक की रेंज देने में सक्षम है. 

MG ZS EV

MG की यह 5 सीटर कार 51.3 kWh की बैटरी पैक के साथ आती है. यह कार दो वेरिएंट्स में आती है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 416 km तक की रेंज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22.58 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में लॉन्च होगी हुंडई आयोनिक 5, जानिए क्या है इस EV की खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI