Top 5 Affordable Bikes With ABS: भारत में टू-व्हीलर बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और अब बजट रेंज की बाइक्स में भी सिंगल-चैनल ABS (Anti-lock Braking System) जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलने लगी है. यह टेक्नोलॉजी खासकर फ्रंट व्हील को लॉक होने से बचाती है जिससे ब्रेक लगाने पर बाइक स्लिप नहीं होती और सेफ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलता है.

अगर आप 1 लाख रुपये के अंदर कोई सुरक्षित और परफॉर्मेंस देने वाली बाइक ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम आपको भारत की टॉप 5 बजट फ्रेंडली ABS बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. Bajaj Pulsar NS125 

Bajaj Pulsar NS125 अब कंपनी की सबसे सस्ती ABS से लैस बाइक बन चुकी है. इसमें 124.45cc का 4-वॉल्व एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.8 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क देता है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, 17-इंच ट्यूबलेस टायर और 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ CBS (Combined Braking System) भी शामिल है. स्टाइलिश डिजाइन और ब्रेकिंग के कारण इस लिस्ट में ये पहले स्थान पर है.

2. Hero Xtreme 125R (Single Seat) 

Hero Xtreme 125R एक नई और आकर्षक पेशकश है. इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 11.4 bhp पावर और 10.5 Nm टॉर्क देता है. इसके साथ 276mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स और किफायती कीमत के साथ यह बाइक Hero की सबसे सस्ती ABS बाइक बन जाती है.

3. Hero Xtreme 160R 2V (2024)

इस लिस्ट में Hero की एक और बाइक-Xtreme 160R 2V है. इसमें 163.2cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 14.7 bhp पावर और 14 Nm टॉर्क देता है. OBD2B वैरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक (220mm) और स्टैंडर्ड वैरिएंट में ड्रम ब्रेक मिलता है. यह बाइक रबर अंडरबोन डायमंड फ्रेम और 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो इसे परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी दोनों में बेहतरीन बनाता है.

4. Bajaj Pulsar 150 

Pulsar 150 में 149.5cc का इंजन है जो 13.8 bhp की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 260mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक, साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं. Bajaj की भरोसेमंद इंजीनियरिंग और ABS इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाती है.

5. Yamaha FZ-S Fi (2025)

Yamaha FZ-S Fi में 149cc का 2-वॉल्व एयर-कूल्ड इंजन है जो 12.2 bhp पावर और 13.3 Nm टॉर्क देता है. इसमें 282mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो इसे सेगमेंट में बेस्ट ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और YZF सीरीज का स्टाइलिश लुक भी इसमें बरकरार है.

ये भी पढ़ें:-

नई नवेली Tata Harrier EV को खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानें पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI