Delhi Traffic Challan: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मई 2025 के दौरान 27,202 वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इनमें से 23,417 चालान और 3,785 नोटिस जारी किए गए हैं. यह कदम उन वाहनों के खिलाफ उठाया गया है जिनकी नंबर प्लेट पर गैर-मानक फॉन्ट, रंग, धार्मिक प्रतीक, या जातिगत और समुदाय विशेष के स्लोगन लिखे गए थे.
चालानों की संख्या में भारी इजाफा
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस तरह के मामलों में इस वर्ष तेजी आई है. साल 2024 में कुल 17,795 मामलों में चालान या कार्रवाई की गई थी, जबकि सिर्फ मई 2025 में ही यह आंकड़ा 27,202 तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है. यह दिखाता है कि राजधानी में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस अब ज्यादा सतर्क और सख्त हो गई है.
क्यों की जा रही है ऐसी नंबर प्लेट्स पर कार्रवाई?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई बार वाहन चालक गैर-मानक या टूटी-फूटी नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल अपनी पहचान छुपाने के लिए करते हैं. कुछ लोग जानबूझकर नंबर प्लेट पर मिट्टी, पेंट, स्टिकर या स्लोगन लगाकर CCTV कैमरों और ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम से बचने की कोशिश करते हैं.
इस तरह की नंबर प्लेट्स से ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) जैसे मॉडर्न उपकरणों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, जिससे ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और अपराधियों को पहचानने में कठिनाई होती है. पुलिस के अनुसार, अगर सभी वाहन साफ और मानक फॉर्मेट वाली नंबर प्लेट का उपयोग करें तो वाहनों की पहचान और ट्रैकिंग आसान हो जाती है, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.
क्या कहते हैं ट्रैफिक नियम?
मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत भारत में सभी वाहनों पर मानक और स्पष्ट नंबर प्लेट होना अनिवार्य है. इसके अनुसार, नंबर प्लेट का रंग, फॉन्ट और आकार निर्धारित नियमों के अनुसार होना चाहिए. नंबर प्लेट पर कोई जातिगत, धार्मिक या व्यक्तिगत स्लोगन नहीं लिखा होना चाहिए. इन नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालक को 5,000 तक का चालान भरना पड़ सकता है और ज़रूरत पड़ने पर वाहन को जब्त भी किया जा सकता है.
पुलिस की सख्ती का मुख्य उद्देश्य है कि सड़क पर चलने वाले सभी वाहन सुरक्षित तरीके से चलें, उनकी पहचान आसानी से की जा सके और कोई भी वाहन अपराध या अवैध गतिविधियों में प्रयोग न किया जा सके. इसलिए अब फैंसी या सजावटी नंबर प्लेट्स पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वे नियमों का पालन करें और अपनी नंबर प्लेट को हमेशा साफ, मानक डिजाइन में और स्पष्ट अक्षरों में रखें.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में भी अब ट्रक ड्राइवरों को मिलेगी राहत,Tata Motors ने ट्रकों के लिए लॉन्च किया फैक्ट्री-फिटेड AC सिस्टम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI