2024 Maruti Suzuki Swift and Fronx: मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. लॉन्चिंग से पहले ही इस कार का क्रेज ऑटोमोबाइल सेक्टर में छा गया था. वहीं गाड़ी की बुकिंग ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया है. केवल दस दिनों में ही इस कार की 10 हजार से ज्यादा यूनिट के लिए बुकिंग हो चुकी है. वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भी मारुति की पॉपुलर कार में से एक है. मारुति की ये दोनों कार बजट-फ्रेंडली हैं और 10 लाख रुपये की रेंज में आती हैं.


स्विफ्ट या फ्रोंक्स, कौन है बड़ी कार?


2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट से मारुति फ्रोंक्स ज्यादा लंबी, चौड़ी और बड़ी है. दोनों ही कार का डिजाइन एक-दूसरे बिल्कुल अलग है. फ्रोंक्स को न्यू एड एरोडायनेमिक डिजाइन के साथ मार्केट में लाया गया था. इस कार में NEXTre's एलईडी DRLs लगाए गए हैं. NAXWave ग्रिल और स्ट्राइकिंग फ्रंट फेसिया के साथ इस कार को डिजाइन किया गया है. वहीं 2024 मारुति स्विफ्ट में स्मोक प्रोजेक्टर हेडलैम्पस और ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. नई मारुति स्विफ्ट का डिजाइन भी बेहद शानदार है.


किसमें हैं ज्यादा फीचर्स?


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर शामिल हैं. वहीं स्विफ्ट में कई स्टैंडर्ड इक्विपमेंट लगाए गए हैं, जिसमें 6 एयरबैग, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. गाड़ी में रिवर्स कैमरा पार्किंग का भी फीचर दिया गया है. मोबाइल की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी इस कार में दी गई है.


फ्रोंक्स या स्विफ्ट, कौन है ज्यादा एफिशिएंट?


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 88 bhp की पावर मिलती है. वहीं इस कार में बूस्टरजेट 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे 100 bhp की पावर जेनेरेट होती है. ये कार 20.01 kmpl से 22.89 kmpl के बीच में माइलेज देती है.


मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट में 3-सिलेंडर, Z-सीरीज इंजन लगा है, जिससे 82 PS की पावर मिलती है. स्विफ्ट की ये कार भले ही फ्रोंक्स की तुलना में कम पावर देती हो, लेकिन माइलेज की रेस में ये कार आगे है. मारुति स्विफ्ट 25.8  kmpl का माइलेज देती है. माइलेज के बेहतर होने से स्विफ्ट को ज्यादा एफिशिएंट कार कहा जा सकता है.


कौन-सी कार ज्यादा महंगी?


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 7.50 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके 1.2-लीटर AMT वेरिएंट की कीमत 9.30 लाख रुपये है. फ्रोंक्स के टर्बो-ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 13 लाख रुपये है. फ्रोंक्स की तुलना में स्विफ्ट काफी सस्ती है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.4 लाख रुपये से शुरू है. इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9.6 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है.


ये भी पढ़ें


Maruti First Car: Maruti की पहली कार, जिसने ला दी थी ऑटो सेक्टर में क्रांति, 80 के दशक में थी ये कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI