2023 Hyundai Verna: बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी में लग्जरी और आराम को बहुत अधिक पसंद करते हैं और इसके लिए सेडान कारें सबसे बेहतर मानी जाती हैं, लेकिन अधिकतर लग्जरी सेडान कारों की कीमत काफी ज्यादा होती है. ऐसे में हाल ही में देश में एक ऐसी कार लॉन्च हुई है, जो किफायती दाम में लग्जरी सुविधाओं से लैस है. ये कार है हुंडई की वरना, आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
नई हुंडई वरना कुल 14 वेरिएंट में बाजार में मौजूद है. जिसमें EX, S, SX, SX IVT, SX Opt, SX Turbo, SX Turbo DT, SX Opt Turbo, SX Opt शामिल हैं.
यह कार सात मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में आती है, जिसमें टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फ़ायरी रेड, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टारी नाइट, ब्लैक रूफ़ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ़ के साथ फ़ायरी रेड जैसे विकल्प शामिल हैं.
डाइमेंशन
इस कार की लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1475mm है और इसमें 2670mm का व्हीलबेस मिलता है. इस 5 सीटर कार में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
पावरट्रेन
नई हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, 160PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन 115PS की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और एक CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
फीचर्स
2023 वरना में एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजीटल ड्राइवर का डिस्प्ले शामिल के साथ आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है, जिसमें फॉरवर्ड-कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रो जैसे फीचर्स शामिल हैं.
कितनी है कीमत?
नई 2023 वरना की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.38 लाख रुपये है.
होंडा सिटी से होता है मुकाबला
इस कार का भारत में होंडा सिटी से मुकाबला होता है, जिसमें 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें ADAS फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन को मिलेगा ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम, जानिए क्या हैं फायदे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI