नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली कॉम्पैक्ट कार Ignis को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ नए बदलाव किये हैं, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर को भी शामिल किया है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-

कीमत

नई Ignis  की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.89 लाख से लेकर 7.19 लाख रुपये के बीच है. कंपनी नई इIgnis  को ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था, और लोगों ने इसके डिजाइन को भी काफी सहारा था. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि नई इग्निश में अपनी कॉम्पैक्ट कार में एसयूवी जैसे फीचर दिए हैं. उन्हें उम्मीद है कि नयी Ignis  अपने एसयूवी जैसे डिजाइन और बेहतर जगह के चलते लोगों के बीच पसंद की जाएगी.

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो फेसलिफ्ट Ignis में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध हैं. एक लीटर में यह कार 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है. सेफ्टी के लिए इस कार में  एयरबैग्स, ईबीडी+एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स  जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

बेहतर इंटीरियर

पुराने मॉडल की तुलना में नई Ignis में नए फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर भी देखने को मिलते हैं.कंपनी ने अब इसमें दो नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं जिनमें ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू शामिल हैंकार का कैबिन और इसका लेआउट पुराने मॉडल जैसा है. वहीं इसमें 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यह ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है.

Ignis में मिलती है क्वालिटी

Ignis अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी क्वालिटी वाली हैचबैक कार के रूप में जानी जाती है. और इसका डिजाइन भी इसे अलग बनाता है. अगर आप एक बढ़िया बिल्ड क्वालिटी वाली छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप नई Ignis के बारे में सोच सकते हैं. जल्द ही कंपनी इसकी कीमत का खुलासा करेगी.

यह भी पढ़ें-

BS6 के साथ Suzuki Burgman Street स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें नई कीमत

 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI