नई दिल्ली: कार निर्मता कंपनी फोर्ड (Ford) ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी एंडेवर (Endeavour) को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल की कीमत 29.55 लाख रुपये से लेकर 33.25 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
तीन वेरियंट- Titanium 4X2 AT, Titanium+ 4X2 AT और Titanium+ 4X4 AT में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर ही लागू होगी लेकिन एक मई से BS6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपये तक बढ़ा देगी.
BS6 वाला इंजन, 10 स्पीड गियरबॉक्स
नई अपडेटेड एंडेवर में नया BS6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर का डीजल इंजन लगा है जोकि 170ps की पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस समय यह एक मात्र ऐसी एसयूवी है जिसमें 10 स्पीड AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.
जीप कंपास AT में 9 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. कंपनी की मानें तो BS6 एंडेवर में BS4 मॉडल की तुलना में अधिक माइलेज मिलेगी. BS6 एंडेवर के 4X2 वर्जन की माइलेज 13.90kmpl है जबकि इसके 4X4 वर्जन की माइलेज 12.4kmpl है.
BS6 एंडेवर के फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो BS6 एंडवेर के डिजाइन में कुछ बदलाव किये हैं, इसमें नई हेडलाइट्स देखने को मिलती हैं. बाकी इसका ओवरऑल डिजाइन BS4 मॉडल जैसा ही है. इस बार इस एसयूवी में कनेक्टिविटी फीचर को शामिल किया है, जिसका नाम फॉर्डपास है.
इस फीचर की मदद से आप इस गाड़ी को स्टार्ट, स्टॉप, लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, इतना ही नहीं इसमें फ्यूल लेवल, डिस्टेंस-टू-इम्पटी और वीइकल लोकेशन की भी सुविधा मिलती है.
इंटीरियर
नई एंडेवर के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार-प्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें हिल लॉन्च असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं.
यह भी पढ़े
Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई Vitara Brezza, कीमत 7.34 लाख रुपये से शरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI