रजनीकांत मिश्रा, सीनियर प्रोड्यूसर
मैं मूल रूप से एक वीडियो जर्नलिस्ट हूं, मेरा करीब 32 साल का प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव रहा है, मैंने साइंस में ग्रेजुएशन के बाद आईआईटी कानपुर से फिल्म प्रोडक्शन में ट्रेनिंग हासिल की, और मॉस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुुएट डिग्री हासिल की, प्रिंट मीडिया में दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत जैसे अखबारों में काम किया. इसके बाद ज़ी टीवी न्यूज, रॉयटर्स ( ANI) न्यूज एजेंसी में 8 वर्ष तक दिल्ली, लखनऊ, श्रीनगर में रिपोर्टिंग की, इस दौरान उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के पीछे भ्रष्टाचार की कहानी, कानपुर के टेनरी उद्योग से गंगा के प्रदूषित होने के पीछे करप्शन की कहानी, कुख्यात ठग के नटवरलाल के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के अलावा कच्छ में आए भूकंप की सबसे बढिया रिपोर्टिंग की, जिसके लिए संस्थान की ओर से भी पुरस्कृत किया गया, निष्पक्ष और जनता को जागरूक करना मेरी पत्रकारिता का मूल मकसद है, और पिछले 30 साल से मैं इसी काम को कर रहा हूं, वीडियो जर्नलिज्म के अलावा एडिटोरियल कार्टून बनाना मेरी हॉबी रही है, 1992 में लखनऊ जागरण और 2018 में एबीपी न्यूज के लिए मैने काफी कार्टून बनाए, मुझे लगता है कि कार्टून पाठकों तक पहुंचने का एक अच्छा जरिया रहे हैं, ट्विटर पर मेरे कार्टून काफी सराहे गए हैं, मेरी रिपोर्ट्स और कार्टून्स के लिए मुझे कई मंचों से सम्मानित किया गया है, एबीपी न्यूज से पिछले 20 साल से जुड़ा हुआ हूं, और आज तक मेरे किसी रिपोर्ट पर कोई विवाद नहीं रहा है, मैं इसी परंपरा का आगे भी निर्वाह करूंगा.