अविनाश तिवारी abp गंगा चैनल में बतौर संवाददाता के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनका अनुभव सात सालों से अधिक है. abp गंगा से पहले अविनाश न्यूज़ 18 में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अविनाश abp गंगा चैनल में राजनीतिक बीट कवर करते हैं. इसके अलावा इन्होंने और भी अन्य बीट की स्टोरीज को कवर किया है. इनकी यूपी और उत्तराखंड राज्य की खबरों पर अच्छी पकड़ है.