Year 2026 Prediction: वैदिक पंचांग के अनुसार, 2026 के राजा गुरु और मंत्री मंगल होंगे. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति से ही देश और दुनिया की दिशा व दशा तय होती है. वैसे तो गुरु का राजा होना शुभ माना जाता है. इससे धर्म की ओर लोगों का झुकाव बढ़ता है और धार्मिक कार्य अधिक होते हैं. लेकिन मंगल का मंत्री होना विश्व के लिए अशांति और तनाव का संकेत है.

Continues below advertisement

साल 2026 के लिए यदि आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो, नया साल शुरू होने से पहले लगभग हर मोर्चे को लेकर विभिन्न तरह की भविष्यवाणियां भी सामने आती हैं. 2026 के लिए आर्थिक संकट (Economy Collapse) की भविष्यवाणियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए जानते हैं क्या सच में साल 2026 आर्थिक भूचाल लेकर आने वाला है!

साल 2025 के लिए भी भविष्यवक्ताओं ने युद्ध, प्राकृतिक आपदा आदि संबंधित कई तरह की डरावनी भविष्यवाणियां की थीं. लेकिन 2026 में भी संकट कम नहीं होने वाला है. बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2026 के लिए ‘कैश क्रश’ की भविष्यवाणी इन दिनों लोगों को डरा रही है.

Continues below advertisement

2026 में बढ़ेगा ‘कैश क्रश' का खतरा

बाबा वेंगा ने 2026 में कथित तौर पर भयानक आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की है, जिसे कैश क्रश या कैश की तंगी का नाम दिया गया है. AI, आपदा, युद्ध आदि समेत बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में 2026 में 'कैश क्रश' की बात भी कही गई है, जिसका अर्थ है कि, साल 2026 में आभासी (Virtual) और भौतिक (Hard) दोनों प्रकार की मुद्रा प्रणालियों में बड़ी विफलता आ सकती है, जिससे वैश्विक मंदी (Global Recession) की स्थिति भी बन सकती है.

क्रैश क्रश की भविष्यवाणी चिंता का विषय

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2026 में दुनियाभर में आर्थिक व्यवस्था डगमगा सकती है. नगद हो या फिर डिजिटल मुद्रा सब ध्वस्त हो जाएगी. वैश्विक बाजार में जैसे-जैसे अस्थिरता, महंगाई और ब्याज की बढ़ोतरी हो रही, वैसे-वैसे बाबा वेंगा के कैश क्रश की भविष्यवाणी को भी नए सिरे से देखा जा रहा है. आर्थिक संकट को लेकर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी यदि सच हो गई तो यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है.

आर्थिक और वित्तीय विशेषज्ञों की माने तो, यदि कैश क्रश की भविष्यवाणी सच होती है तो इसका प्रभाव पूरे विश्व में पड़ेगा. लेकिन खासकर उन देशों पर इसका नकारात्मक प्रभाव अधिक होगा जो पहले से ही मंदी, ऊर्जा संकट और अस्थिर वित्तीय नीतियों का सामना कर रहे हैं.

कैश क्रश की भविष्यवाणी सच होने की कितनी संभावना

हर साल के लिए भविष्यवक्ताओं द्वारा कई तरह की भविष्यवाणियां की जाती हैं. लेकिन आपको बता दें कि, कोई भी भविष्यवाणी पूर्ण सत्य नहीं होती, बल्कि यह संकेत और प्रवृत्ति को बताते हैं. बात करें बाबा वेंगा की कैश क्रश भविष्यवाणी के सत्य होने की संभावना की तो, दुनियाभर में बढ़ता तनाव, युद्ध, टेक इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर छंटनी, रूस-यूक्रेन युद्ध से आर्थिक दबाव, क्रिप्टों बाजार में गिरावट जैसी स्थिति से आर्थिक संकट की भविष्यवाणी को आंशिक रूप से सच साबित कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.