Saptahik Horoscope: आज से शुरू होने जा रहा सप्ताह मेष राशि के जातकों को संभल कर खर्च करने की सलाह दे रहा है. इस सप्ताह आर्थिक दृष्टि से सोच समझकर फैसले करें. ऑन लाइन बैकिंग के मामले में सावधानी बरतें. वृष राशि वाले इस सप्ताह अलग ही प्रभाव लोगों पर डालेंगे. यह समय अपनी प्रतिभा को दिखाने का है. इसलिए मौका न चूकें. कन्या राशि के जातकों के सामने चुनौतियां आने वाली हैं. लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है. इनका डटकर मुकाबलें करें.
मेष- इस सप्ताह आपको आर्थिक नुकसान होने की प्रबल आशंका दिखाई दे रही हैं अपने धन को सुरक्षित और संभाल कर रखें अन्यथा धन अनावश्यक खर्चों में खर्च हो सकता है जिसकी अभी जरूरत भी नहीं थी. सप्ताह के मध्य में परिवार के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत होगा जो कि वर्षों बाद ऐसा शुभ अवसर प्राप्त होगा. संतान की ओर से प्रसन्नता का वातावरण रहेगा और मानसिक तनाव में भी कमी आएगी. युवावर्ग अपनी रूचि को महत्व दें. जो लोग स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होने पर उसे अनदेखा कर देते हैं. उन्हें छोटी से छोटी बीमारी में भी अलर्ट रहना है. पिता के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे चर्चा भी हो सकती है.
वृष- इस सप्ताह के शुरूआत के दिनों में आपका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत हाई रहेगा. जिससे खुद को काफी ऊर्जावना महसूस करेंगें. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति मजबूत होने के कारण आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत रहने वाली है. टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों से कनेक्ट रहें. ऑफिस टीम के साथ ऑनलाइन संपर्क में रहते हुए अपने काम को आगे बढ़ाते रहना होगा. हेल्थ में इस सप्ताह सामान्य रहेगा कोई बहुत नकारात्मकता की स्थिति नहीं बन रही है. बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने आहार में फाइबर की मात्रा अधिक रखें अन्यथा कब्ज से संबंधित दिक्कत हो सकती. पारिवारिक रूप से पूर्ण सुख की प्राप्ति होगी घर का माहौल बहुत प्रसन्न चित्त प्रफुल्लित और हर्षित रहेगा.
मिथुन- इस सप्ताह आपको कोरोना के संक्रमण को लेकर बहुत अलर्ट रहना होगा. ग्रहों की स्थितियां आपके स्वास्थ्य के विपरीत हैं जिससे आप संक्रमण की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. आस-पड़ोस के लोगों को भी घर में ही रहने की सलाह देनी चाहिए. अंतरिक्ष में जो ग्रहों की स्थिति इम्यून सिस्टम को कुछ कमजोर कर रही है. लेकिन नियमित रूप से व्यायाम प्राणायाम एवं पौष्टिक आहार लेने से आपको लाभ भी होगा. सप्ताह के मध्य से लेकर अंत तक छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ होने की आशंका है. विश्व में फैली महामारी को लेकर अज्ञात भय परेशान कर सकता है. परिवार का माहौल धार्मिक रखते हुए कुछ समय निकालना लाभकारी होगा.
कर्क- इस सप्ताह आपको बहुत प्रोफेशनल तरीके से काम करना होगा. घर में रहते हुए ऑफिशियल कार्यों में सारा फोकस रखना होगा. सप्ताह के मध्य में कुछ आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, अनावश्यक रूप से अधिक ख़रीददारी करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर खान-पान का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इस सप्ताह के मध्य इम्यून सिस्टम कमजोर होता दिखाई दे रहा है. खान-पान में पोस्टिक आहार लें एक विशेष बात ध्यान रखें कि बाजार की वस्तु या पैक्ड फूड न खाएं अन्यथा डिहाइड्रेशन होने के चांसेस है. वहीं परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सभी लोग एक साथ मिल कर समय व्यतीत करेंगे.
सिंह- इस सप्ताह आपको ग्रहों का बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. जिसके कारण आपका मन शांत दिखाई देगा. अनावश्यक रूप से इधर-उधर जाने का दिल करेगा लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. लोगों से मिलना और रोगों के प्रति लापरवाही ठीक नहीं. सप्ताह के मध्य में आर्थिक रूप से कुछ लाभ होगा. संभावनाएं इस बात की भी है कि किसी के द्वारा आप से लिया गया ऋण वापस मिल सकता है. इस सप्ताह केवल ठंड से बचना है. ठंड के कारण कफ से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं जिन लोगों को अस्थमा से संबंधित या एलर्जी से संबंधित दिक्कतें रहती है उन लोगों को विशेष अलर्ट रहना चाहिए. जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा.
कन्या- इस सप्ताह काम को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, कार्य तो बनेगें लेकिन आपके लिए कड़ी मेहनत अनिवार्य है अपने काम को समय पर समाप्त करें जो लोग आईटी सेक्टर में काम करते हैं उनको अपने काम पर बहुत अधिक फोकस करना चाहिए. रोज़मर्रा की वस्तुओं का व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह व्यस्तता पूर्ण रहेगा. हृदय एवं फेफड़ों का विशेष ध्यान रखें जिन लोगों को हृदय से संबंधित या अस्थमा से संबंधित दिक्कत पहले से हैं उनको कोरोना के प्रकोप के दौरान सजग रहना चाहिए और दूसरों से मिलने-जुलने में रोक लगाएं. परिवार के सदस्यों के साथ आपसी तकरार से बचते हुए, आपको प्रेम के साथ रहने की सलाह दी जाती है.
तुला- इस सप्ताह आपको स्वयं के व्यक्तित्व में निखार लाने का प्रयास करना होगा, यानी स्वयं को अपडेट करना होगा. काम पर अधिक फोकस बनाएं रखते हुए कुछ प्लानिंग करनी होगी जिससे कम मेहनत में ज्यादा कार्य हो सके. सेहत को लेकर अपने मुख का ध्यान रखना होगा यदि कोई नशा या गुटखा सिगरेट आदि का सेवन करते हैं तो उसे तत्काल त्याग दें. सप्ताह के मध्य में बॉस के साथ कुछ मतभेद हो सकती है जिसको लेकर थोड़ा मूड भी ऑफ रहेगा. पिता की बातों का सम्मान करना होगा उनकी बात का अनुसरण न करने से वह नाराज भी हो सकते हैं. घर में यदि ग्रर्डनिंग की व्यवस्था है तो उस पर ध्यान दें.
वृश्चिक- इस सप्ताह आपको सेविंग और सुख का तालमेल बैठाना होगा. शुरुआती दिनों में आर्थिक रूप से स्थितियां मजबूत रहें इस बात का ध्यान रखते हुए, अत्यधिक लग्जरी में अनावश्यक रूप से शुरुआती तीन दिनों तक खर्च करने से बचें इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखना होगा कि आपने किसी परिचित से अगर उधार ले रखा है तो उसको भी इस सप्ताह ऋण वापस कर दें ताकि आर्थिक रूप से उसको भी संकट न हो. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सजग रहना चाहिए जिन लोगों का हाई बीपी, सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती हैं उन लोगों को इस दौरान विशेष सावधान रहना चाहिए. पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहने वाला है. मां का सानिध्य प्राप्त होगा.
धनु- इस सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहने वाला है इसलिए आपको स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजगता बनाएं रखनी होगा, बिना डॉक्टर की सलाह से दवा लेना ठीक नहीं रहेगा. डॉक्टर से फोन पर सलाह लेकर ही दवा लें. इस सप्ताह आपको रिलैक्स रहते हुए काम करना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति कर्म के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी कराना चाहती है. विद्यार्थियों के लिए कंठस्थ यानी याद करने वाले चैप्टर को पढ़ना लाभकारी रहेगा. जीवनसाथी के साथ कुछ तालमेल बिगड़ सकता है इसलिए इस सप्ताह घर का माहौल बहुत प्रेम पूर्ण रखना होगा. संतान के बदलते व्यवहार को लेकर चिंता आपको परेशान करेगी. संतान के साथ मित्रवत व्यवहार कर उनका मार्गदर्शन करना होगा.
मकर- इस सप्ताह मकर राशि के लोगों को प्रारंभ के 4 दिन तनाव से दूर रहना चाहिए, अनावश्यक रूप से चिंता करना स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारीयों का भार भी आपके कंधों पर अधिक रहेगा. जो लोग रिसर्च या शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं उनके लिए यह सप्ताह अध्ययन करने के लिए बहुत अच्छा है. ग्रहों की स्थिति मन में पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. आलस्य एवं विलासिता युक्त विचारों का प्रवाह मन में अधिक रह सकता है. इच्छाओं को कम रखना भविष्य में लाभान्वित करेगा. यदि बीपी लो रहता है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है.
कुम्भ- इस सप्ताह नेटवर्क को एक्टिव रखते हुए अपने काम को पूरा करना होगा. नेटवर्क का अर्थ वर्तमान समय में सामाजिक दायरा और ऑनलाइन काम करना है. ऑफिस के उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा इसलिए आपको किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य को लेकर आपको अपना ओवरस्ट्रेस कम करना होगा. काम के साथ-साथ आराम भी करते चलिए ताकि आप ऊर्जावान रहें. छोटी-छोटी समस्याएं आने पर परिवार के लोगों से विवाद हो सकता है इसलिए घर में किसी पर अत्यधिक क्रोध कतई न करें. बच्चों के लिए विशेष बात ध्यान रखने वाली यह है कि वह नियमित रूप से थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोएं व रात में भी ब्रश अवश्य करें.
मीन- इस सप्ताह आपको प्रोफेशनल तरीके से अलर्ट रहना होगा, संभव है कि आप वर्क फ्रॉम होम पर कर रहें हैं लेकिन अपने काम की गुणवत्ता में लेश मात्र भी कमी न आने दें क्योंकि यह समय आपकी उन्नति का चल रहा है. वर्तमान समय की चल रही विषम परिस्थिति में आपके द्वारा किया गया कर्म निश्चित रूप से आपको उन्नति दिलाएगा. इस राशि के जो लोग पत्रकारिता, पुलिस, चिकित्सा विभाग व अन्य सरकारी जनसेवा विभागों में कार्यरत हैं उन्हें धैर्य रखते हुए अपने कार्य पर फोकस बनाएं रखना होगा. परिवार के लोगों के बीच में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. मां के स्वास्थ्य को लेकर समय सजग रहना वाला है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करना होगा.